School crime: स्कूली छात्र ने अपने दोस्त को दी 100 रुपए में छात्रा का दुष्कर्म कर मर्डर करने की सुपारी
![School crime](https://jairashtranews.com/wp-content/uploads/2025/01/School-crime-2.jpg)
जुर्म की दुनिया में अक्सर जब किसी को रास्ते से हटाना होता है या जान से मरवाना होता है, तो लोग सुपारी देकर काम करवा देते हैं। अक्सर आपने सुपारी नामक शब्द को सुना जरूर होगा। सुपारी का मतलब होता है, कुछ पैसे लेकर लोगों की हत्या करना। जरायम की दुनिया में बड़े-बड़े माफिया इसी के सहारे अपने दुश्मनों का काम तमाम करते हैं। कानूनी पचड़ों से बचने के लिए अक्सर वाइट कॉलर क्रिमिनल बड़ी रकम बतौर सुपारी देकर अपने प्रतिद्वंदी को ठिकाने लगा देते हैं। कभी-कभी तो रकम लाखों में होती है। खैर, क्या हो अगर स्कूल में पढ़ने वाले छात्र और छात्रा इसी सुपारी (School crime) का इस्तेमाल करने लगें तो? सुनकर ही कितना अजीब लगता है न कि शिक्षा के मंदिर में पढ़ने वाले विद्यार्थी जुर्म का क, ख, ग, घ स्कूल से ही सीखने लगे हैं। न सिर्फ सीखने लगे हैं बल्कि उसपर अमल भी करने लगे हैं। दरअसल, वाकया है महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे का। बता दें कि पुणे से एक हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया है। हैरतअंगेज इसलिए कि एक स्कूली छात्र ने अपनी ही सहपाठी की सुपारी दी है। आपको जानकर यह बड़ी हैरानी होगी कि स्कूल में पढ़ने-लिखने के बजाय छात्र जुर्म का ककहरा सीखने लगे हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल के छात्र ने मात्र 100 रुपए की सुपारी देकर लड़की से रेप करके हत्या करने की बात कही थी।
भेद खुल जाने के डर से दी 100 में (School crime) रेपकर मर्डर करने की सुपारी
![School crime](https://jairashtranews.com/wp-content/uploads/2025/01/School-crime-1.jpg)
दरअसल, पुणे के डौंड तहसील स्थित सेंट सेबास्टियन इंग्लिश स्कूल में पढ़ने वाली एक छात्रा ने एक रोज टीचर को बताया कि “एक विद्यार्थी ने अपने पैरंट्स के जाली सिग्नेचर किए हैं।” छात्र को डर था कि ये बात स्कूल में और किसी को न पता चल जाए। लेकिन अपना भेद खुलने के बाद वो आग बबूला हो उठा। और उसने दूसरी क्लास के एक स्टूडेंट को 100 रुपये देकर छात्रा का बलात्कार कर हत्या करने (School crime) को कहा। यह पता लगते ही कि उस छात्र ने उसकी हत्या और रेप की सुपारी दी है, तो छात्रा डर गई और डरी सहमी सी रहने लगी। इस बीच उसने इस सुपारी की बात को स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों से बताई। कमाल यह कि इतनी गंभीर बात होने के बावजूद स्कूल के प्रिंसिपल ने उसे अनदेखा कर दिया।
प्रिंसिपल और शिक्षकों ने स्कूल की इज्जत (School crime) बचाने के लिए मामले को की दबाने की कोशिश
अनदेखा करने की उनकी अपनी वजह भी थी। वजह थी स्कूल के बदनामी की। स्कूल प्रशासन को डर था कि कहीं सुपारी देने वाली बात की भनक यदि अन्य लोगों को लग गई, तो स्कूल की बड़ी बदनामी होगी। इस दरम्यान हैरान कर देने वाली बात यह कि स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों ने स्कूल की इज्जत बचाने के लिए मामले को (School crime) दबाने की कोशिश की। लेकिन कहते हैं न भेद एक न एक दिन खुल ही जाता है। और हुआ भी वही। स्कूल प्रशासन के ढुलमुल रवैए से परेशान होकर छात्रा ने सारी बात अपने पेरेंट्स से बता दी। फिर क्या था, छात्रा के परेंट्स ने एक भी पल न गवांते हुए सीधे पुलिस से संपर्क किया। और पुलिस को उक्त मामले की सारी जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें:- तीन नाबालिगों ने महज 50 रुपये के लिए 25 बार वार कर की दुकानदार की बेरहमी से हत्या
पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ दर्ज कर लिया है मुकदमा
खैर, पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत स्कूल प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। जानकारी के मुताबिक दर्ज मुक़दमे में प्रिंसिपल और दो शिक्षकों के खिलाफ छात्रा का मानसिक उत्पीड़न करने और उसकी पढ़ाई बर्बाद करने की बात कही गई है। मामला इस कदर गंभीर था कि जिसने भी यह बात जानी, वो जानकर सन्न रह गया। फ़िलहाल स्थानीय पुलिस दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। यह तो ठीक, लेकिन इस बदलते परिवेश में इस तरह की खबरे सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि आखिर आज की युवा पीढ़ी कर क्या रही है? ईगो क्लैश इतना कि ताव में आकर ये बिना कुछ सोचे समझे ऐसा कुछ कर बैठते हैं, जिसका खामियाजा उनके माँ-बाप को भुगतना पड़ता है।
Latest News in Hindi Today Hindi news Maharashtra School crime
SchoolCrime#StudentMurderPlot#ShockingCrime#TeenViolence#CrimeNews#IndiaNews