January 2025 bank holidays: इस बार जनवरी में आधे महीने बैंक रहेंगे बंद, तदनुसार निपटा लें अपने जरूरी काम
साल 2025 का आगाज होने वाला है। लोग नए वर्ष के स्वागत में अभी से डूबे हुए हैं। ऐसे में आपको जनवरी महीने में पड़ने वाले बैंक अवकाशों (January 2025 bank holidays) के बारे जान लेना चाहिए। कोई परेशानी न हो इसलिए आपको यह पता होना चाहिए कि जनवरी में बैंकों में कहां-कहां अवकाश रहने वाला है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनवरी महीने में बैंकों में कुल 15 दिन का अवकाश होने वाला है। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ हरेक हफ्ते के साप्ताहिक अवकाश रविवार के दिन भी शामिल है। गनीमत यह कि 26 जनवरी रविवार के दिन पड़ने से एक दिन की छुट्टी कम हो गई नहीं तो पूरे 16 बैंकों के कर्मचारी आराम फरमाते। बता दें कि जनवरी की शुरुआत में 1 जनवरी को कुछ बैंकों में छुट्टी के साथ नए साल की शुरुआत होगी।
जनवरी 2025 में पड़ने वाली बैंकों की छुट्टियों (January 2025 bank holidays) की लिस्ट
- 1 जनवरी: नये साल का दिन
- 2 जनवरी: नया साल और मन्नम जयंती
- 5 जनवरी: रविवार
- 6 जनवरी: गुरु गोबिंद सिंह जयंती
- 11 जनवरी: दूसरा शनिवार
- 12 जनवरी: रविवार और स्वामी विवेकानन्द जयंती
- 14 जनवरी: मकर संक्रांति और पोंगल
- 15 जनवरी: तिरुवल्लुवर दिवस, माघ बिहू और मकर संक्रांति
- 16 जनवरी: उज्जवर तिरुनल
- 19 जनवरी: रविवार
- 22 जनवरी: इमोइन
- 23 जनवरी: नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती
- 25 जनवरी: चौथा शनिवार
- 26 जनवरी: गणतंत्र दिवस
- 30 जनवरी: सोनम लोसर
जनवरी 2025 के ये प्रमुख त्योहार (January 2025 bank holidays) भारत के अलग-अलग भागों में मनाए जाएंगे
बता दें कि जनवरी 2025 के ये प्रमुख त्योहार भारत के अलग-अलग भागों में मनाए जाएंगे। जहां बैंक दी गई तिथियों पर अवकाश मनाएंगे वहीं इंटरनेट से ट्रांजेक्शन और एटीएम का इस्तेमाल दैनिक लेनदेन के लिए किया जा सकता है। छुट्टियों के दौरान बैंकिंग ऑपरेशन पर असर पड़ सकता है। नतीजतन इन छुट्टियों की पुष्टि अपने नजदीकी बैंक कार्यालय से करें और तदनुसार अपने काम को मैनेज करें ताकि आपको किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़ें।
इसे भी पढ़ें:- आने वाले बजट में टैक्सपेयर्स को राहत मिलने की उम्मीद, 15 लाख तक की आय पर टैक्स छूट हो सकता है संभव
आरबीआई की आधिकारिक लिस्ट आना है बाकी
वैसे तो जनवरी में पड़ने वाले हर अवकाश की जानकारी आपको यहां दे दी गई है। इसके जरिए आप अपने कामों को शेड्यूल कर सकते हैं। हालांकि अभी आरबीआई ने साल 2025 के लिए बैंकों की आधिकारिक छुट्टियों (January 2025 bank holidays) का ऐलान जारी नहीं किया है। लेकिन फिर भी बस आपकी सहूलियत के लिए हमने पहले ही जनवरी महीने में बैंक में होने वाली छुट्टियों की जानकारी दे दी है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#January2025 #BankHolidays #BankHolidaysJanuary #PlanYourBankWork #BankHolidayAlert #BankClosedDays #BankHolidayPlanning #HolidaySeasonBanking