प्रमुख खबरें

Maternal affection: बड़ी बहन को माँ अधिक चाहती थी, इसलिए छोटी बेटी ने घोंप दिया चाकू

भला एक माँ अपनी ही संतानों में कैसे भेद कर सकती है, उसके लिए तो सभी बच्चे एक समान होते हैं। अब कोई सिर्फ इसलिए अपनी ही माँ को मौत के घाट उतार दे कि वो उसे कम प्यार (Maternal affection) करती है, तो इसे क्या कहेंगे भला? दिल को दहला देने वाली यह घटनी है मुंबई के कुर्ला इलाके में। मुंबई के कुर्ला स्थित कुरैशी नगर इलाके में रहने वाली एक महिला ने अपनी बुजुर्ग मां की बेरहमी से हत्या कर दी। मां-बेटी के रिश्तों को पूरी तरह से शर्मसार कर देने वाली इस हत्य की वजह जान आप चौंक जाएंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि उसने अपनी बुजुर्ग माँ को सिर्फ इसलिए मार दिया कि उसे लगता था कि उसकी मां उससे नहीं बल्कि उसकी बड़ी बहन से प्यार करती है। 

बड़ी बहन से ज़्यादा प्यार (Maternal affection) करती है इसलिए करने लगी झगड़ा 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला का नाम रेशमा मुजफ्फर काजी है। वह 41 साल की है और उसने अपनी 62 वर्षीय बुजुर्ग माँ सबीरा बानो अजगर शेख को सिर्फ इसलिए मात के नींद सुला दिया कि वो अपनी बड़ी बेटी से को (Maternal affection) चाहती थी। दरअसल, मृतक महिला अपने बेटे के साथ मुंब्रा में रहती थी। कल रात वह अपनी बेटी से मिलने कुर्ला के कुरैशी नगर गई थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर रेशमा अपनी मां से झगड़ा करने लगी। रेशमा को रह रहकर लगता था कि उसकी मां उसकी बड़ी बहन से ज़्यादा प्यार करती है और उससे बेवजह नफ़रत करती है। बातों ही बातों में दोनों के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि बेटी ने गुस्से में घर के किचन से चाकू लिया और उसे अपनी माँ के पेट में ही घोप दिया। 

इसे भी पढ़े:PM Modi Ajmer Sharif step: अजमेर शरीफ पर पीएम मोदी के इस कदम से भड़की हिंदू सेना, कही यह बात 

मामला दर्ज कर पुलिस शुरू की जांच 

इस बीच जब उसका गुस्सा शांत हुआ तब वो सीधे चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन पहुंची। और वहां पहुंचकर उसने पुलिस के सामंने आत्मसमर्पण कर अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पुलिस को विस्तार से माँ की हत्या (Maternal affection) वाली बात बता दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी रेशमा को हिरासत में लिया और हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जाँच कर रही है। 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#FamilyTragedy #SiblingRivalry #ParentingChallenges #FamilyViolence #ShockingCrime #MentalHealthMatters #SiblingJealousy #DomesticConflicts #CrimeInFamilies #EmotionalWellness

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *