प्रमुख खबरें

Indian Railways vacancies: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली 4200 से अधिक भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह खबर काम की हो सकती है। यदि आप भी सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो यह मौका हाथ से जाने न दें। दरअसल, रेलवे में नई भर्ती (Indian Railways vacancies) निकल गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने 4232 पदों पर अप्रेंटिस की बड़ी भर्ती निकाली है। रेलवे की यह भर्ती  साउथ सेंट्रल रेलवे (एससीआर) की तरफ से निकाली गई हैं। इसमें एयर कंडीशनिंग, कारपेंटर, डीजल मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, पेंटर, वेल्डर समेत अन्य ट्रेड्स के लिए वैकेंसी हैं। बता दें कि भर्ती का विज्ञापन जारी होने के बाद 28 दिसंबर से ही ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरने शुरू हो गए हैं। योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट onlineregister.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह कि आवेदन पत्र स्वीकार होने की अंतिम तारीख 27 जनवरी 2025 है।

जान लें क्या है योग्यता (Indian Railways vacancies)

बात करें इस भर्ती (Indian Railways vacancies) की योग्यता कि तो उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए और कम से कम उसके 50 प्रतिशत अंकों होने चाहिए। साथ ही संबंधित विषय में आईटीआई सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। ट्रेड वाइज विस्तृत योग्यता की जानकारी अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन द्वारा चेक कर सकते हैं।

क्या है इसकी आयुसीमा

बात करें इस भर्ती (Indian Railways vacancies) की आयु सीमा की तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष होनी चाहिए। हालंकि आरआरसी रेलवे ट्रेड अप्रेंटिस के लिए अधिकतम उम्र 24 वर्ष निर्धारित की गई है। इसमें नियमानुसार आरक्षित वर्गों को छूट दी गई है। बता दें कि आयुसीमा का निर्धारण 28 दिसंबर 2024 के आधार पर ही किया जाएगा।

कैसी होगी चयन प्रक्रिया? 

बात करें चयन प्रक्रिया की तो इस भर्ती (Indian Railways vacancies) की सबसे बड़ी अच्छी बात यह कि रेलवे ट्रेंड अप्रेंटिस हेतु उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा और वाइवा के सीधे अंकों के आधार पर किया जाएगा।

कितना होगा आवेदन शुल्क?

रही बात आवेदन शुल्क की तो, सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के तौर 100 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। एससी/एसटी/पीएच और महिला अभ्यर्थियों के लिए यह पूरी तरह निशुल्क है।

इसे भी पढ़े:– Maternal affection: बड़ी बहन को माँ अधिक चाहती थी, इसलिए छोटी बेटी ने घोंप दिया चाकू

इस तरह करें रेलवे अप्रेंटिस के लिए अप्लाई (Indian Railways vacancies)

  • रेलवे की इस भर्ती (Indian Railways vacancies) में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट onlineregister.org.in पर जाना होगा
  • आधिकारिक वेबसाइट onlineregister.org.in पर जाकर  New Registration की लिंक पर क्लिक करना होगा 
  • New Registration पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी 
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने के बाद  साइट पर लॉगइन करना होगा और सभी डिटेल ध्यानपूर्वक भरना होगा
  • योग्य साइज में डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आखिर में एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें 
  • बेहतरी के लिए फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें 
  • इसके आलावा रेलवे अप्रेंटिस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही विजिट करें

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#RailwayJobs #10thPassJobs #IndianRailwaysRecruitment #JobOpportunities #RailwayVacancies #Railway2024 #GovernmentJobs #JobAlertIndia #IndianRailways #ApplyNow

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *