Uddhav Sena BMC elections 2025: बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी उद्धव सेना, आग बबूला हुई कांग्रेस ने कही यह बात
देश की सबसे बड़ी महानगर पालिका बीएमसी में चुनाव होने हैं। अभी चुनावी तरीकों का ऐलान हुआ नहीं और अभी से एमवीए के घटकदल के एक नेता की वजह से महाराष्ट्र का सियासी पारा गरमाया हुआ है। दरअसल, उद्धव सेना के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने शनिवार को कहा कि “उनकी पार्टी आगामी बीएमसी चुनाव अकेले (Uddhav Sena BMC elections 2025) लड़ेगी।” इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि “विपक्षी गठबंधन इंडिया’और महा विकास आघाडी (एमवीए) लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए है।” इस बीच मजे की बात यह कि अब संजय राउत के इस बयान की सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है।
हम अपने दम पर मुंबई (Uddhav Sena BMC elections 2025) ठाणे समेत अन्य नगर निगमों के लड़ेंगे चुनाव
संजय राउत ने कहा कि “गठबंधन में, अलग-अलग दलों के कार्यकर्ताओं को अवसर नहीं मिलते और इससे संगठनात्मक विकास में बाधा आती है। हम अपने दम पर मुंबई, ठाणे, नागपुर सहित अन्य नगर निगमों, जिला परिषदों व पंचायतों के चुनाव लड़ेंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि “उद्धव ठाकरे ने पार्टी को संकेत दिए हैं कि उसे अकेले चुनाव लड़ना चाहिए।” यह नहीं, राउत ने कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो लोग आम सहमति और समझौते में विश्वास नहीं करते, उन्हें गठबंधन में (Uddhav Sena BMC elections 2025) रहने का कोई अधिकार नहीं है।”
इसे भी पढ़े:– क्या इंडिया गठबंधन छोड़ उद्धव ठाकरे थामेंगे बीजेपी का हाथ?
आघाड़ी में हर बात मीडिया में नहीं बोली जाती- वर्षा गायकवाड़
महानगर पालिका चुनाव अकेले लड़ने (Uddhav Sena BMC elections 2025) को लेकर संजय राउत द्वारा दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड ने कहा कि “संजय राउत को हर दिन बोलने की आदत है। लेकिन आखिरी फैसला उद्धव ठाकरे लेंगे। मुझे लगता है कि हर पार्टी के कार्यकर्ता की एक अपनी भूमिका होती है। संजय राउत के बयान पर मैं अपना बयान नहीं दूंगी। हमने ईमानदारी से एमवीए के लिए काम किया।” वर्षा गायकवाड ने यह भी कहा कि “आघाड़ी में हर बात मीडिया में नहीं बोली जाती। वैसे भी संजय राउत को हर दिन सुबह आकर बोलने की आदत है। लेकिन उनके पक्ष के नेता उद्धव ठाकरे हैं। हमारे लोग भी भूमिका रखते हैं। आखिरी फैसला उनका होगा। हमारी पार्टी में भी मल्लिकार्जुन खड़गे साहब और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इन मुद्दों पर फैसला लेंगे। अभी तो दिल्ली चुनाव में लगे हुए हैं।”
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
UddhavSena#BMCElections2025#MumbaiPolitics#CongressReaction