जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में दुखद बस दुर्घटनाः दो की मौत और 25 घायल
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में शनिवार सुबह एक दुखद बस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। लगभग 10:25 a.m. पर, भालेसा से थथरी की यात्रा कर रही एक निजी मिनीबस सड़क से हट गई और भाटिया के पास 200 फुट गहरी खाई में जा गिरी। डोडा के उपायुक्त हरविंदर सिंह…