Investor Loss in Share Market: चीनी वायरस का कहर ऐसा कि हिला शेयर बाजार, निवेशकों के डूबे 10 लाख करोड़

कोविड-19 का खौफ आम लोगों और शेयर बाजार से खत्म ही हुआ था कि चीन से एक और वायरस का आगमन हो चुका है। चीन में वायरस फैलने की खबरों के बीच बेंगलुरु में भारत का पहला एचएमपीवी मामला सामने आने के बाद, शेयर बाजार में (Investor Loss in Share Market) कोहरम मच गया है। कर्नाटक के बेंगलूरू शेहर में दो केस कंफर्म होने के बाद से ही शेयर बाजार में गिरावट देखने मिल रही है। सेंसेक्स 1,100 अंक से अधिक गिर गया और निफ्टी लगभग 1.4 फीसदी टूट गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 1,100 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जिसकी वजह से इंडेक्स 77,959.95 अंकों पर आ गया है। 

निवेशकों (Investor Loss in Share Market) को दस लाख करोड़ रुपए का हुआ नुकसान 

तो वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी करीब डेढ़ फीसदी तक की गिरावट देखने को मिल चुकी है। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 403.25 अंकों की गिरावट के साथ 23,601.50 अंकों पर कारोबार कर रहा है। इस गिरावट की वजह से शेयर बाजार निवेशकों को मोटा नुकसान हो चुका है। आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को सेंसेक्स का मार्केट कैप 4,49,78,130.12 करोड़ रुपए था, जो कारोबारी सत्र के दौरान घटकर 4,39,44,926.57 करोड़ रुपए पर आ गया। इसका अर्थ यह है कि कुछ ही घंटों में निवेशकों के 10,33,203.55 लाख करोड़ (Investor Loss in Share Market) रुपए डूब गए। अगर बात बीते दो कारोबारी सत्रों की करें तो शेयर बाजार निवेशकों को 11,02,419.14 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। 

दो कारोबारी सत्रों में निफ्टी में 587.15 अंकों की गिरावट (Investor Loss in Share Market) देखने को मिल चुकी है

बता दें कि आज सुबह मामूली तेजी के साथ 79,281.65 अंकों पर ओपन हुआ था। बता दें कि शुक्रवार को सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 79,223.11 अंकों पर बंद हुआ था। इसका मतलब यह है कि लगातार दो कारोबारी दिनों में सेंसेक्स में 1,983.76 अंकों की गिरावट देखी जा चुकी है। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स तेजी के साथ 79,943.71 अंकों पर बंद हुआ था। बात करें निफ़्टी की तो शुक्रवार को गिरावट (Investor Loss in Share Market) के साथ निफ्टी 24004.75 अंकों पर बंद हुआ था। लगातार दो कारोबारी सत्रों में निफ्टी में 587.15 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है। गुरुवार को निफ्टी 24,188.65 अंकों पर बंद हुआ था। आज सोमवार को निफ्टी मामूली तेजी के साथ 24,045.80 अंकों के साथ ओपन हुआ था। 

इसे भी पढ़ें:- GoldAbove90K: क्या इस साल सोना होगा नब्बे हजार के पार? 

बड़ी कंपनियों के गिरे शेयर (Investor Loss in Share Market) 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर सबसे बड़े गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो टाटा ग्रुप टाटा स्टील में बड़ी गिरावट देखने को मिल है। जिसमें 4.21 फीसदी की गिरावट है। तो वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में डेढ़ फीसदी की गिरावट देखने मिली है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बता दें कि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जबरदस्त बिकवाली देखने को मिल रही है। पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट स्टॉक और तेल एवं गैस स्टॉक में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी और केनरा बैंक लगभग 4 फीसदी से ज्यादा नीचे दिखाई दिए। दिग्गज एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) और कोटक महिंद्रा बैंक में भी बड़ी गिरावट है। 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

ChineseVirusImpact#StockMarketCrash#InvestorLoss#GlobalEconomy#MarketVolatility#EconomicCrisis

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *