Delhi to Srinagar train: दिल्ली से सीधे कनेक्ट होगा श्रीनगर, जल्द शुरू होगी वंदे भारत

बीते लंबे समय से रेलवे की ओर से भारत के विभिन्न क्षेत्रों को कश्मीर घाटी से जोड़ने का काम किया जा रहा है। इसी सिलसिले में जनवरी में श्रीनगर को दिल्ली से जोड़ने वाली रेल लाइन शुरू होने की संभावना है। बता दें कि नए साल में देश के लोगों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। इस रूट पर वंदे भारत जैसी ट्रेनों को भी चलाने की तैयारी की जा रही है। वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से श्रीनगर (Delhi to Srinagar train) तक 800 किलोमीटर का सफर 13 घंटे से भी कम समय में तय करेगी। जानकारी के मुताबिक, इसे लेकर ट्रायल जारी है। जल्द ही इस रुट पर भी वंदे भारत दौड़ते हुए दिखाई देगी। 

दिल्ली से श्रीनगर (Delhi to Srinagar train) के बीच चलेंगी 5 नई आधुनिक ट्रेनें 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली से श्रीनगर (Delhi to Srinagar train) जाने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करेंगे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उद्घाटन के दिन पीएम मोदी ट्रेन में यात्रा करेंगे। उम्मीद यह भी है कि 26 जनवरी 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत श्रीनगर-दिल्ली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यही नहीं, पीएम मोदी जनवरी में 5 नई आधुनिक ट्रेनों की सौगात दे सकते हैं। पीएम दिल्ली और कश्मीर को जोड़ने वाली 5 नई ट्रेन लॉन्च करेंगे। ये ट्रेनें नई टेक्नोलॉजी और डिजाइन के साथ बनी है। बता दें कि ये ट्रेनें कश्मीर के मौसम को ध्यान मे रखते हुए ऑनबोर्ड हीटिंग सिस्टम से भी लैस होंगी।

इसे भी पढ़ें:- Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा के क्या हैं मायने?

दिल्ली को श्रीनगर (Delhi to Srinagar train) को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी शुरू 

बता दें कि पिछले 32 सालों से कश्मीर रेलवे प्रोजेक्ट पर काम हो रहा है। इस बीच रेलवे को ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों को चीर कर टनल और ट्रैक बनाने जैसे बड़े चैलेंज का सामना करना पड़ा है। ऐसे ट्रैक पर दुनिया का सबसे खूबसूरत और ऊंचा चिनाब पुल बनाना बहुत बड़ी बात है। खैर, नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अंबाला कैंट जंक्शन, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, लुधियाना जंक्शन, कठुआ,संगलदान और बनिहाल सहित कुछ प्रमुख स्टेशनों पर ही रुकेगी।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#DelhiToSrinagar #VandeBharatTrain #SeamlessTravel #ModernRailways #KashmirRailConnect #IndianRailways #FastTravelIndia #TrainInnovation #TravelToSrinagar #VandeBharatUpdate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *