SBI Lakhpati Scheme: एसबीआई की इस स्कीम से देश का हर घर बनेगा लखपति, जानिए क्या है स्कीम
देश का सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अब हर घर को लखपति बनाने की ठान ली है। एसबीआई हर घर लखपति नाम की डिपॉजिट स्कीम लेकर आया है। दरअसल, एसबीआई ने दो नई स्कीम्स लॉन्च की है। एक स्कीम रिकरिंग डिपॉजिट की है, जिसका नाम हर घर लखपति (SBI Lakhpati Scheme) है। तो दूसरी स्कीम का नाम एसबीआई पैट्रंस है, जोकि वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान रखकर बनाई गई है। बता दें यह एक एफडी स्कीम है। बता दें कि एक वर्ष से अधिक अवधि के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट दर 6.80 प्रतिशत, दो वर्ष से अधिक के लिए 7 प्रतिशत, 3 वर्ष से अधिक और 5 वर्ष से कम के लिए 6.75 प्रतिशत। तथा 5-10 वर्ष के लिए 6.5 प्रतिशत ब्याज है। रेकरिंग डिपॉजिट की न्यूनतम अवधि 12 महीने तथा अधिकतम अवधि 10 वर्ष है।
यह एक प्री कैलकुलेटिड रिकरिंग डिपॉजिट (SBI Lakhpati Scheme) स्कीम है
एसबीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हर घर लखपति एक प्री कैलकुलेटिड की गई रिकरिंग डिपॉजिट (SBI Lakhpati Scheme) स्कीम है। जिसे ग्राहकों को 1 लाख रुपए या उसके मल्टीपल में डिपॉजिट करने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। इस स्कीम का फायदा माइनर भी उठा सकते हैं, जिससे उनमें शुरुआत से ही सेविंग करने की आदत डाली जा सकती है। तो वहीं दूसरी ओर एसबीआई ने चुनिंदा सीनियर सिटीजंस के लिए ‘एसबीआई पैट्रंस’ भी लॉन्च की है। यह 80 वर्ष और उससे अधिक आयु के सीनियर सिटीजंस के लिए बनाई गई एक स्पेशल एफढी स्कीम है। एसबीआई पैट्रंस मौजूदा और नए दोनों एफडी निवेशकों के लिए उपलब्ध है। बता दें कि एसबीआई पैट्रन्स जमाकर्ताओं को सीनियर सिटिजन्स को दी जाने वाली ब्याज दर की तुलना में 0.1 प्रतिशत अधिक ब्याज मिलेगा। जबकि रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम फिक्स्ड डिपॉजिट पर दी जाने वाली दरों के समान ही होगी।
इसे भी पढ़ें:- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने शुरू किया सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS)
हमारा मकसद गोल ओरिएंटेटिड डिपॉजिट प्रोडक्ट बनाना है
भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष सीएस सेट्टी ने कहा कि “इस स्कीम (SBI Lakhpati Scheme) से उनका मकसद गोल ओरिएंटेटिड डिपॉजिट प्रोडक्ट बनाना है जो न केवल वित्तीय रिटर्न बढ़ाते हैं बल्कि हमारे ग्राहकों की आकांक्षाओं के अनुरूप भी होते हैं। हम पारंपरिक बैंकिंग को अधिक समावेशी और प्रभावशाली बनाने के लिए इसे फिर से परिभाषित कर रहे हैं। एसबीआई में, हम हर ग्राहक को सशक्त बनाने वाले समाधान प्रदान करने के लिए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी का लाभ उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम साल 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में भारत की विकास यात्रा में योगदान देने के लिए वित्तीय समावेशन और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
SBIInvestmentScheme#LakpatiEveryHome#SBISavingsPlan#SecureFutureWithSBI#WealthCreationScheme#SBIHouseholdWealth