Hanuman blessings home: नए साल में सभी संकटों को दूर करने के लिए घर की इन दिशाओं में लगाएं हनुमानजी की तस्वीर

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2025 बड़ा ही खास होने वाला है। अंक शास्त्र के अनुसार साल 2025 के अंकों को जोड़कर मूलांक 9 बन रहा है। जिसका स्वामी ग्रह मंगल है। हनुमानजी को मंगल ग्रह का स्वामी माना जाता है। वैसे भी हनुमान जी (Hanuman blessings home) को संकट मोचन कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि बजरंग बली की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन में कभी संकट नहीं आता है और साथ ही घर में सुख शांति बनी रहती है। ऐसे में यदि आप हनुमान जी की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो इस साल वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर की इन दिशाओं में बजरंगबली की मूर्ति या तस्वीरों को लगाएं। घर में हनुमान जी की मूर्ति तथा तस्वीरे लगाने से न सिर्फ सुख-शांति और धन दौलत की वृद्धि होगी बल्कि घर से सभी प्रकार के रोग दोष भी दूर होंगे। पूरे साल हनुमानजी की कृपा बनी रहे इसलिए घर की इन दिशाओं में बजरंगबली की तस्वीरें लगाएं। 

इस दिशा में लगाएं उड़ते हुए हनुमान (Hanuman blessings home) जी तस्वीर

वास्तु शास्त्र के अनुसार नए साल में घर (Hanuman blessings home) की दक्षिण दिशा में उड़ते हुए हनुमान जी की तस्वीर लगाएं। विशेष तौर पर उनके कंधों पर भगवान राम बैठे हो। ऐसी तवीर लगाने से साल 2025 में आपकी पद और प्रतिष्ठा निरंतर बढ़ती रहेगी। 

ध्वजा लिए हुए हनुमान जी की तस्वीर यहाँ लगाएं  

यदि साल 2025 में आप चाहते हैं कि आपके सारे रुके हुए कार्य पुरे हो जाएं और आपको हर काम में सफलता मिले तो इसके लिए बहुत कुछ करने की आवश्यकता नहीं है। आपको सिर्फ करना यह है कि घर की पश्चिम दिशा में हनुमान जी (Hanuman blessings home) की हाथों में ध्वाज पकड़े खड़ी मुद्रा वाली तस्वीर आपको लगानी होगी। इसके बाद चमत्कार देखिए कैसे आपके रुके हुए सारे कार्य पूर्ण होते हैं। 

इसे भी पढ़ें:- Somvati Amavasya 2024: साल की आखिरी अमावस्या पर बन रहें हैं शुभ योग, जानिए महत्व और पूजन विधि

वीर हनुमान की यह तस्वीर करेगी साहस में वृद्धि 

साल 2025 में यदि आप अपना खोया हुआ आत्मविश्वास वापस पाना चाहते हैं तो बजरंगबली की वीर मुद्रा में खड़ी और हाथों में गदा लिए हुई तस्वीर को घर की दक्षिण या दक्षिण पूर्व दिशा में लगाएं। ऐसा करने से न सिर्फ खोया हुआ आत्मविश्वास वापस आएगा बल्कि आपके साहस में भी वृद्धि होगी। 

संजीवनी बूटी वाले हनुमान जी करेंगे बीमारियों को दूर 

वास्तु शास्त्र के अनुसार हनुमान जी (Hanuman blessings home) की संजीवनी बूटी पर्वत हाथ में लिए हुए तस्वीर को घर में लगाने से घर पर हनुमान जी की कृपा होगी और बीमारियां से भी मुक्ति मिलेगी। ऐसे में यदि आप भी अपने घर से पुराने और गंभीर रोगों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो साल 2025 में हनुमान जी की संजीवनी बूटी पर्वत हाथ में लिए हुए फोटो को अपने घर की उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं। 

बैठी मुद्रा वाले हनुमान जी क्रोध करेंगे नियंत्रण  

वास्तु शास्त्र के अनुसार साल 2025 में हनुमान जी की बैठी मुद्रा वाली लाल रंग की तस्वीर को घर की उत्तर-पूर्व दिशा में लगाने से क्रोध पर नियंत्रण बना रहेगा। इसके अलावा घर में घर से हनुमान जी इस तस्वीर को लगाने से नकारात्मक ऊर्जा भी दूर रहती है। 

पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति नकारात्मकता करेगी दूर 

यदि साल 2025 में आप अपने नकारात्मक ऊर्जा दूर कर घर में सकारात्मकता बनाए रखना चाहते हैं, तो एक पंचमुखी हनुमानजी (Hanuman blessings home) की तस्वीर या मूर्ति जरूर लगाएं। वैसे तो हनुमान जी की इस तस्वीर को घर के मुख्य द्वार या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है। 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#HanumanPicturePlacement #VastuTips2024 #HanumanForProsperity #NewYearRemedies #VastuForPeace #HanumanBlessings #PositiveVibesHome #VastuDirections #HanumanForCrisis #SpiritualHomeTips

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *