Items to Bring from Kumbh Mela: जीवन में शांति और समृद्धि चाहते हैं तो महाकुंभ से शाही स्नान के बाद साथ ले आएं ये चीजें
13 जनवरी से दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। बड़ी संख्या में साधु-संत और श्रद्धालु इस धार्मिक आयोजन में हिस्सा लेने हेतु पहुंचने वाले है। महाकुंभ में स्नान करने का महत्व होता है। मान्यता है कि इस दौरान स्नान करने से न सिर्फ मोक्ष की प्राप्ति होती है बल्कि जीवन के सभी पापों से भी मुक्ति मिल जाती है।महाकुंभ के दौरान हर कोई शाही स्नान करता है। लोग यहां अपने पापों से मुक्त होने के लिए स्नान करते हैं। खैर, आप चाहे तो स्नान के अलावा यहां पर महाकुंभ से कई चीजों को भी लेकर आ सकते हैं। ऐसी मान्यता है कि शाही स्नान के बाद इन्हें (Items to Bring from Kumbh Mela) अपने घर लाने से जीवन में सुख-शांति के साथ समृद्धि बढ़ती है। आइए जानते हैं महाकुंभ से जुड़ी उन चीजों के बारें में जिन्हें लाने से जीवन में शांति और समृद्धि आ जाती है।
महाकुंभ से इन चीजों (Items to Bring from Kumbh Mela) को लाना होता है बेहद शुभ
शिवलिंग या पारस पत्थर
महाकुंभ से लौटने के दौरान आप संगम की पवित्र धरती से शिवलिंग या पारस पत्थर को साथ ला सकते है। इसे लेकर आप अपने पूजा स्थल पर रख सकते हैं। बता दें कि महाकुंभ से इन पवित्र और पावन वस्तुओं को (Items to Bring from Kumbh Mela) घर लाने से न सिर्फ परिवार में शांति रहती है, बल्कि यह घर में खुशहाली और समृद्धि आती है।
संगम की पवित्र मिट्टी
महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने के बाद आप संगम स्थल की थोड़ी सी मिटटी भी ला सकते हैं। यहां की पवित्र मिट्टी को घर लाना बड़ा शुभ होता है। कहा जाता है कि संगम की पवित्र मिट्टी को (Items to Bring from Kumbh Mela) घर लेकर घर के मुख्य द्वार अथवा पूजा स्थल पर रखने से घर की नकारात्मकता दूर होती है। ऐसा करने से घर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
इसे भी पढ़ें:– Guru Gobind Singh Jayanti: साहस, संघर्ष और सत्य के प्रतीक हैं ‘गुरु गोविन्द सिंह जी’
गंगा जल
महाकुंभ के दौरान शुभ तिथि पर करोड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण देश की पवित्र नदियों में से एक गंगा में स्नान करते है। कहा जाता है कि यहां स्नान करने के बाद आप गंगा जल को घर ला सकते है।स्नान करने के बाद गंगा का पवित्र जल घर लाने से घर में शांति और सकारात्मक उर्जा का संचार होता है। सो आप भी स्नान के बाद हो सके तो बोतलों में भर कर गंगा जल लाएं और उसे अपने पूजा स्थान पर रखें।
तुलसी के पत्ते
महाकुंभ में शाही स्नान के बाद प्रमुख मंदिरों के दर्शन करने का अलग ही महत्व होता है। यहां पर आप कुंभ में तुलसी के पत्ते को साथ रख सकते हैं। तुलसी के पत्तों को घर लाकर (Items to Bring from Kumbh Mela) रखने से शांति का वातावरण बनता है और दरिद्रता दूर होती है। तुलसी से परिवार में सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत बना रहता है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
Mahakumbh2025#ShahiSnan#SpiritualJourney#HinduTraditions#KumbhMelaEssentials#SacredBath