Who should avoid silver jewelry: इन लोगों को चांदी के आभूषण नहीं पहनना चाहिए, अन्यथा हो सकता है नुकसान

आजकल बहुत से लोग चांदी की अंगूठी या चांदी से बने अन्य आभूषण पहनते हैं। कुछ लोग फैशन के तौरपर एक दूसरे की देखा देखी चांदी की अंगूठी, कड़ा और चैन धारण करने लगे हैं। हालांकि ज्योतिष शास्त्र में चांदी पहनना बहुत ही शुभ माना गया है। दरअसल, चांदी का सीधा संबंध चंद्रमा से होता है। चंद्रमा मन और भावनाओं का कारक माना जाता है। चांदी के गहने पहनने से मन और दिमाग मजबूत होता है तथा साथ ही चंद्रमा की समास्याएं शांत हो जाती हैं। चांदी धारण करने से चंद्रमा से जुड़ी समस्याएं शांत तो होती है लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कुछ लोगों को चांदी के आभूषण पहनने से साफ़ मना किया गया है। माना जाता है कि ऐसे लोगों को चांदी के आभूषण पहनने से फायदा कम नुकसान अधिक होता है। ज्योतिष शास्त्र की माने तो चांदी के गहने पहनने के नुकसान भी हो सकते हैं। दरअसल, ज्योतिष शास्त्र का मानना है कि चांदी पहनने से कुछ ग्रह और नक्षत्रों की दशा बिगड़ भी जाती है। लाभ के बजाय चांदी के गहने पहनने का नुकसान होने लगता है। ऐसे में बड़ा सवाल यह कि किन लोगों को चांदी नहीं पहननी (Who should avoid silver jewelry) चाहिए? आइए जानते हैं कि किन लोगों को चांदी के आभूषण नहीं पहनना चाहिए।

इन लोगों को भूलकर भी नहीं पहननी चाहिए चांंदी (Who should avoid silver jewelry)

गुस्सैल और भावुक लोगों को चांदी धारण करने से बचना (Who should avoid silver jewelry) चाहिए 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो जातक अत्यधिक भावुक होते हैं या जिन्हें अधिक गुस्सा बहुत आता है। ऐसे जातकों को भूलकर भी चांदी के गहने (Who should avoid silver jewelry) नहीं पहनने चाहिए। यदि गलती से भी ऐसे जातक चांदी के गहने पहनते हैं, तो उनमें भावनाएं और गुस्सा दोनों ही बढ़ने लगता है। 

कुंडली में चंद्रमा 12वें या 10वें घर में होने पर 

चंद्रमा को ध्यान रखते हुए चांदी के गहने पहने जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिस जातक की कुंडली में चंद्रमा 12वें या 10वें घर में विराजमान हो, ऐसे जातकों को चांदी के गहने कतई (Who should avoid silver jewelry) नहीं पहनना चाहिए। 

इस लग्न के जातकों को नहीं पहनना चाहिए चांदी 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार वृष, मिथुन, कन्या, मकर और कुम्भ लग्न के जातकों को चांदी के गहने पहनने से बचना चाहिए। इसके अलावा जिन जातकों की की कुंडली में शुक्र, बुध, शनि हावी हो, उन्हें चांदी पहनने से परहेज (Who should avoid silver jewelry) करना चाहिए। 

चंद्रमा नीच का होने पर न पहने (Who should avoid silver jewelry) चांदी 

जिन जातकों की कुंडली में चंद्रमा नीच का हो या जिनका मन हमेशा विचलित रहता है, ऐसे जातकों को चांदी के गहने नहीं पहनने चाहिए। इसके अलावा शीत प्रकृति के लोगों को चांदी से दूरी बनाकर (Who should avoid silver jewelry) रखनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें:- कहीं गलत दिशा में सोने की वजह से तो नहीं आपके दांपत्य जीवन में मची है कलह?

चंद्रमा और अन्य ग्रहों की स्थिति देखकर ही धारण करें चांदी 

ज्योतिष शास्त्र मेष, सिंह और धनु राशि के जातकों को चांदी के गहने पहनने (Who should avoid silver jewelry) से साफ़ मना करता है। चांदी पहनने से पहले कुंडली में चंद्रमा और अन्य ग्रहों की स्थिति का आकलन कर लेना चाहिए। 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#SilverJewelryWarning #AstrologyTips #SilverDosAndDonts #HealthAndJewelry #AstroGuidance #SilverJewelryCaution #JewelryAndZodiac #AstrologyInsights #JewelryCareTips #ZodiacAndSilver

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *