Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में 9 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में नक्सलियों (Bijapur Naxal Attack) ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को कुटरु मार्ग पर नक्सलियों ने जवानों की बख्तरबंद गाड़ी को उड़ा दिया। इस ब्लास्ट में 9 जवानों के शहीद होने की बात पता चली है। रविवार को अबूझमाड़ इलाके में जवानों ने बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया था। इलाके की सर्चिंग के बाद फोर्स वापस अपने कैंप लौट रही थी। जवानों को वापस लेने के लिए बोलेरो पिकअप वाहन भेजी गई थी। इसी गाड़ी को नक्सलियों ने निशाना बनाया। ब्लास्ट की घटना से इलाके में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई है।
माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट (Bijapur Naxal Attack) कर सुरक्षा बल के वाहन को बम से दिया उड़ा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के जवानों की संयुक्त टीम ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। इस दौरान दोपहर लगभग 2ः15 बजे जिला बीजापुर के थाना कुटरू इलाके के ग्राम अम्बेली के पास अज्ञात माओवादियों ने आईईडी ब्लास्ट (Bijapur Naxal Attack) कर सुरक्षा बल के वाहन को बम से उड़ा दिया। अचानक हुए ब्लास्ट से इलाके में हड़कंप मच गया। इस हमले में आठ डीआरजी जवान शहीद हो गए और एक ड्राइवर की मौत हो गई। बता दें कि, घटना में 5 जवानों के घायल होने की खबर है। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही जवानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
इसे भी पढ़े:– Mukesh Chandra Murder: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में कांग्रेस को घेरते हुए सीएम ने कही ये बात
बीजापुर ब्लास्ट (Bijapur Naxal Attack) पर मुख्यमंत्री ने व्यक्त की संवेदना
युक्त घटना को लेकर (Bijapur Naxal Attack) छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि “नक्सलियों के खिलाफ जब-जब बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं, वे इस तरह की कायराना हरकत करते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खिलाफ जो कदम उठा रही है उसे और तेज करेगी। सरकार डरने या झुकने वाली नहीं है, इनके खिलाफ कठोरता से कार्रवाई जारी रहेगी।” आईईडी ब्लास्ट की घटना पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि “बीजापुर से नक्सलियों द्वारा कायराना हमले की सूचना मिली है। मैं जवानों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह एक कायराना हरकत है।” इस घटना पर संवेदना व्यक्त करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि “जवान नक्सलियों को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने हताशा और निराशा के कारण ऐसा किया है। जवानों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।”
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
BijapurAttack#NaxalAttack#ChhattisgarhNews#MartyrsOfIndia#SecurityForces#BijapurNaxalAttack