एक तरफ जहां देशभर में क्रिसमस का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया गया तो वहीं इस बीच मेघालय पुलिस ने ईस्ट खासी हिल्स जिले में एक शख्स के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपी ने एक चर्च में जबरन घुसकर, वहां ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाया। प्रकरण प्रकाश में आते ही उसके खिलाफ लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सागर नामक एक शख्स गुरुवार को मावलिननॉन्ग गांव के गिरजाघर में घुस गया और जय श्रीराम का नारा लगाते हुए इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने की इस कृत्य की घोर निंदा
यही नहीं, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने इस कृत्य की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि “इस मामले में प्रशासनिक कानूनी प्रक्रियाएं जारी हैं, जिसमें एक व्यक्ति ने लोगों के शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को बिगाड़ने का प्रयास किया।” आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि “यह कृत्य जानबूझकर किया गया प्रतीत होता है। हम राज्य सरकार के तौर पर किसी को भी सामाजिक, धार्मिक और सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने से रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कानूनी कार्रवाई जारी है।”
इसे भी पढ़ें:- गजब, यहां बिन दूल्हे ही करवा दिए कन्याओं के सात फेरे, इतने हजार लेकर बांट भी दिए सर्टिफिकेट
आरोपी ने जानबूझकर और पूर्व नियोजित तरीके से अतिक्रमण किया एवं गैर ईसाई नारे लगाए
इस पूरे मामले पर ईस्ट खासी हिल्स के एसपी सिल्वेस्टर नॉन्गटिंगर ने बताया कि “इस संबंध में शिकायत दर्ज होने के बाद हमने इंस्टाग्राम पर आकाश सागर नामक व्यक्ति के खिलाफ पिनुरसला थाने में मामला दर्ज किया है।” इस मामले ओर अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि “जांच जारी है और दोषी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।” इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ता एंजेला रंगद ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए उन्होंने कहा कि “सागर ने जानबूझकर और पूर्व नियोजित तरीके से अतिक्रमण किया एवं गैर-ईसाई गीत गाए, नारे लगाए। यह कृत्य जानबूझकर सांप्रदायिक विद्वेष पैदा करने, धार्मिक स्वतंत्रता के सभी संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन करते हुए अल्पसंख्यक संस्कृति का अपमान करने के इरादे से किया गया प्रतीत होता है।”
ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकतों के खिलाफ उचित उपाय किए जाने चाहिए
मेघालय इकाई के बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता एम. खारकरांग ने कहा कि “ऐसी मूर्खतापूर्ण हरकतों के खिलाफ उचित उपाय किए जाने चाहिए और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसे शरारती कृत्य करने वालों को उचित सजा मिले।” इस बीच मेघालय पुलिस ने होटलों, होमस्टे और टूर ऑपरेटर से कहा है कि “यदि उनके पास आकाश सागर से संबंधित कोई भी जानकारी मिले तो वे पुलिस को इसकी सूचना दें।”
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#Christmas #Christmasfestival #MeghalayaPolice #EastKhasiHillsdistrict #Meghalaya #religious #sentiments #JaiShriRam