Mahakumbh terror alert: महाकुंभ में साधु के भेष में आ सकते हैं आतंकी, अलर्ट पर एजेंसियां, स्नाइपर्स हुए तैनात
जल्द ही महाकुंभ की शुरुआत होने वाली है और इसे लेकर तैयारियां भव्य रूप से की गई हैं। इस बीच सूबे की योगी सरकार हर संभव महाकुंभ भव्य और दिव्य बनाने की कोशिश में है। इस बार तकरीबन 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। जाहिर है इतनी बड़ी तादाद लोगों की व्यवस्था सुचारु रूप से करना सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। काऱण यही जो सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई है। हर स्तर पर सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जा रही है। खैर, इस दरम्यान खुफिया इनपुट मिला है कि महाकुंभ में आतंकियों द्वारा खलल (Mahakumbh terror alert) डालने की साजिश हो सकती है। एजेंसियों को मिले इनपुट के मुताबिक महाकुंभ में आतंकी संन्यासी के भेष में खलल डाल सकते हैं।
आतंकी और आपराधिक तत्व सुरक्षा (Mahakumbh terror alert) में सेंध लगा सकते हैं
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि महाकुंभ पर आतंकियों की नापाक नज़र (Mahakumbh terror alert) है। बता दें कि महाकुंभ को लेकर अलग-अलग जगह से धमकियां पहले ही मिल रही थी। चाहे वो आतंकी पन्नू हो या फिर असामाजिक तत्व, हर तरफ से भव्य और दिव्य महाकुंभ को लेकर निशाना बनाने की साज़िश रच रहे हैं। आतंकी संगठन से लेकर खालिस्तानी तक, सभी महाकुंभ में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस को मिले ख़ुफ़िया इनपुट के मुताबिक मेला क्षेत्र में अघोरियों के भेष में आतंकी आ सकते हैं। ये जानकारी खुद महाकुंभ की सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी ने दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस के ये खबर मिली है कि आपराधिक तत्व सुरक्षा में सेंध लगा सकते हैं। मगर सरकार ने भी पूरी तैयारी कर ली है। महाकुंभ पर आतंक का साया मंडराने की आशंका चलते सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर न मार सकता। चप्पे चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा और निगरानी है। सभी आने जाने वालों की सघनता से जांच की जा रही है। धरती आकाश और जल तीनों मार्गों पर पहरेदारी की जा रही है।
इसे भी पढ़ें:- New Year fatwa: नए साल के जश्न को लेकर जारी हुआ तुगलकी फरमान, जानिए फतवा जारी कर क्या बोले मौलाना?
महाकुंभ में सुरक्षा का ऐसा घेरा (Mahakumbh terror alert) लगाया गया है कि आतंकी किसी भी भेष में आएं
आतंकियों के मंसूबे चाहे कुछ हों, लेकिन योगी की पुलिस ने महाकुंभ में सुरक्षा का ऐसा घेरा (Mahakumbh terror alert) लगाया गया है कि आतंकी किसी भी भेष में आए, उनके नापाक इरादें कामयाब नहीं हो पाएंगे। बता दें कि महाकुंभ में दुनिया की सबसे बेहतर टेक्नोलॉजी से हर एक व्यक्ति पर नजर रखी जा रहीं है. एआई कैमरे हो, ड्रोन या फिर 50000 से ज्यादा पुलिसकर्मी, सभी अपनी नजरे गड़ाएं हुए हैं। कोई अप्रिय घटना न घट सके इसलिए इस बार महाकुंभ में कुल 156 चौकियां लगाई गई हैं। पहरा इतना सख्त की बगैर आईडी चेक किये किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। यही नहीं, प्रयागराज के सभी घाटों और आस-पास के इलाके में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। सबसे बड़ी बात यह कि महाकुंभ में पहली बार आतंकियों से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में स्नाइपर्स के जवानों की भी तैनाती की गई है। ये स्नाइपर्स किला, संगम नोज और अरेल घाट के पास तैनात रहेंगे। सुरक्षा इस कदर चाकचौबंद है कि पुलिस ने साधुओं को भी अपना आधार कार्ड दिखाने को कहा है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
MahakumbhSecurity#TerrorAlert#Mahakumbh2024#SnipersDeployed#KumbhSafety#TerrorThreatIndia#SecurityMeasures#MahakumbhNews