Mukesh Chandrakar Murder Case: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

छत्तीसगढ़ के चर्चित पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड (Mukesh Chandrakar Murder Case) के मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि घटना के बाद से ही फरार चल रहे आरोपी को एसआईटी ने हैरदाबाद से हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में बस्तर पुलिस ने जानकारी दी। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे लेकर बीजापुर पहुंची है। यहां सुरेश चंद्राकर से पुलिस पूछताछ करेगी। 

पत्रकार मुकेश (Mukesh Chandrakar Murder Case) मुख्य आरोपी को हैदराबाद से किया गिरफ्तार 

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि “आरोपी सुरेश चंद्राकर हत्या के बाद से फरार था।” उन्होंने आगे बताया कि “मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने रविवार देर रात हैदराबाद से सुरेश को गिरफ्तार कर लिया।” अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर तथा सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।” पुलिस के मुताबिक पत्रकार मुकेश चंद्राकर (33) एक जनवरी को लापता हो गए थे तथा उनका शव तीन जनवरी को बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की संपत्ति के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था।”

इसे भी पढ़े:Mukesh Chandra Murder: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में कांग्रेस को घेरते हुए सीएम ने कही ये बात

20 मिनट में ही मुकेश (Mukesh Chandrakar Murder Case) की हो गई थी मौत 

बस्तर आईजी के अनुसार, “एक जनवरी को रात लगभग आठ बजे मुकेश और रितेश के बीच फोन में बात हुई थी। इसके बाद दोनों चट्टान पारा स्थित बाड़ा में मिले। यहां सड़क मामले को लेकर दोनों के बीच बहस हुई। इस बीच महेंद्र रामटेके ने मुकेश (Mukesh Chandrakar Murder Case) पर रॉड से पीछे से हमला कर दिया फिर लगातार हमला किया। 20 मिनट में ही मुकेश की मौत हो गई थी। घटना के बाद रितेश चंद्राकर रायपुर होते हुए दिल्ली भाग गया। रायपुर लौटने के बाद रायपुर एयरपोर्ट से रितेश को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं आज ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को भी गिरफ्तार कर लिया गया।” बता दें कि छत्तीसगढ़ के सीएम ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

MukeshChandrakarCase#JournalistMurder#CrimeNewsIndia#AccusedArrested#JusticeForMukesh#BreakingCrimeNews#PoliceInvestigation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *