New Year fatwa: नए साल के जश्न को लेकर जारी हुआ तुगलकी फरमान, जानिए फतवा जारी कर क्या बोले मौलाना?
दिंसबर खत्म होने को है। कुछ घंटों बात नए साल का आगमन हो जाएगा। बता दें कि नए वर्ष के आगमन को लेकर लोग तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। लोग एक दूसरे को बधाई देते हैं, तो वहीं कुछ लोग रात भर पार्टी करते हैं। मजे की बात यह कि अभी नया साल आया भी नहीं और इसे लेकर अभी से ही फतवा जारी कर दिया गया है। दरअसल, बरेलवी मसलक के चश्म-ए-दारुल इफ्ता ने नए साल का जश्न मनाने और मुबारकबाद देने को गैर इस्लामी करार देते हुए फतवा जारी किया है। फतवा जारी करते हुए उन्होंने मुसलमानों को इससे दूर रहने की हिदायत दी है।
नए साल का फतवा (New Year fatwa) जश्न मनाना, मुबारकबाद देना नाजायज है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दारुल इफ्ता के मुख्य मुफ्ती और ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने रविवार को जारी फतवे (New Year fatwa) में कहा कि “नए साल का जश्न मनाना, मुबारकबाद देना और इस अवसर पर पार्टियां आयोजित करना इस्लामी नजरिए से नाजायज है।” फतवे में यह भी कहा गया है कि “जनवरी से शुरू होने वाला नया साल ईसाईयों का नया साल है। यह विशुद्ध रूप से ईसाईयों का धार्मिक कार्यक्रम है। इसलिए मुसलमानों का नए साल का जश्न मनाना जायज नहीं है।” जारी फतवे में यहां तक कहा गया है कि “इस्लाम इस तरह के कार्यक्रमों को सख्ती के साथ रोकता है।” मजे की बात यह कि फतवे मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने मुसलमानों को फतवा जारी कर कहा कि “दूसरे मजहबों को मानने वालों के धार्मिक त्यौहारों में शामिल होने या उन्हें खुद आयोजित करने से बचें। ऐसा करने से दूसरे मुस्लिम साथियों को भी रोंके।”
इसे भी पढ़ें:- Taliban Pakistan War Situation: तालिबान ने पाकिस्तान पर किया हमला, 16 से ज़्यादा पाक सैनिकों की मौत
फतवा (New Year fatwa) मानना न मानना व्यक्तिगत निर्णय पर निर्भर करता है
बता दें कि इस्लामिक फतवा (New Year fatwa) एक धार्मिक राय या निर्णय है, जो कि इस्लामी कानून के अनुसार दिया जाता है। यह एक इस्लामी कानून के जानकार या मुफ्ती द्वारा दिया जाता है। फतवा किसी धार्मिक मामले पर पूछे गये सवाल पर मुफ्ती द्वारा जारी जवाब का दस्तावेज होता है। महत्वपूर्ण बात यह कि फतवे को मानना बंधनकारक नहीं होता। फतवा महज एक मशविरा है। फतवा मानना न मानना व्यक्तिगत निर्णय पर निर्भर करता है। ऐसे कई तरह के फतवे आये दिन जारी होते रहते हैं।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
NewYearFatwa#MaulanaStatement#ReligiousDebate#FatwaOnCelebrations#CulturalClash#NewYearCelebration#MaulanaOnFestivities