PUBG addiction tragedy: पबजी के चक्कर में तीन किशोरों की गई जान, यह लापरवाही बनी जानलेवा

कोई सोच भी नहीं सकता कि पबजी का खेल जानलेवा भी हो सकता है। दरअसल, बिहार के बेतिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पबजी गेम खेलने (PUBG addiction tragedy) के चक्कर में तीन किशोरों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम रेलवे ट्रैक पर बैठकर तीन किशोर मजे से पबजी खेल रहे थे। इस दौरान तीनों ने कान में ईयरफोन भी लगा रखा था। वो खेल में मस्त थे कि इसी बीच अचानक ट्रेन आ गई। कान में ईयरफोन लगे होने के चलते ट्रेन की आवाज उन्हें सुनाई ही नहीं दी। जिसके चलते तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए और जगह पर ही तीनों की मौत हो गई। इस घटना से लोग सकते में हैं और उनके परिजनों एक रो-रोकर बुरा हाल है। 

पबजी खलते (PUBG addiction tragedy) समय लगा रखा था ईयरफोन

बता दें कि यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनसा टोला के समीप स्थित रॉयल स्कूल के पास नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड की है। मृत किशोरों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी मंशा टोला निवासी मोहम्मद अली का पुत्र फुरकान आलम, बारी टोला निवासी मोहम्मद टुनटुन का पुत्र समीर आलम और हबीबुल्लाह अंसारी के रूप में हुई है। घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ (वन) विवेक दीप एवं आरपीएफ पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई है। सभी परिजन अपने-अपने मृत बच्चों के शव को अपने साथ लेकर घर चले गए। बड़ी मशक्कत के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। 

इसे भी पढ़े:Maternal affection: बड़ी बहन को माँ अधिक चाहती थी, इसलिए छोटी बेटी ने घोंप दिया चाकू

पबजी खेलते समय (PUBG addiction tragedy) आये ट्रेन की चपेट में 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेमो पैसेंजर ट्रेन मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जा रही थी। इसी दौरान तीनों किशोर रेलवे ट्रैक पर बैठकर मजे से पबजी गेम खेल (PUBG addiction tragedy)रहे थे। तीनों किशोरों ने कान में ईयरफोन लगाया हुआ था, जिससे ट्रेन आने का पता नहीं चला। ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई देने की वजह से तीनों किशोर तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गए। इसीलिए आज के दौर में बच्चों पर नजर रखना बेहद जरूरी है। 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#PUBGTragedy #GamingAddiction #TeenSafety #PUBGImpact #GamingHazards #ResponsibleGaming #DigitalWellness #GamingAndTeens #GameOverSafety #TechAndHealth

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *