Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में ट्रेन एक्सीडेंट, 3 की मौत कई घायलों की हालत गंभीर

Passengers gather around the derailed Chandigarh Dibrugarh Express train in Gonda, with train coaches tilted and off the tracks.

Gonda Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में गुरुवार को एक गंभीर ट्रेन हादसे की घटना सामने आई है। दरअसल गोंडा-गोरखपुर रेलमार्ग पर मोतीगंज के करीब चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की पांच बोगियां पलट गईं और इस दर्दनाक ट्रेन एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस दर्दनाक ट्रेन हादसे (Train Accident) में कई लोगों को घायल भी बताया जा रहा है। घायलों को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक ट्रेन पर दुख जताते हुए उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों को संचालित करने के निर्देश दिए।

जनपद गोंडा में हुई यह ट्रेन एक्सीडेंट अत्यंत दुखद है। घायलों को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करवाया गया है। वहीं रेलवे की राहत और बचाव टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं और यात्रियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 8957409292 एवं 8957400965 जारी किए गए हैं।

हादसे की वजह से परेशान हुए यात्री एवं घायल लोगों की मदद के लिए घटना स्थल पर तुरंत पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा। वहीं इस घटना के तुरंत बाद वहां के आसपास के ग्रामीणों ने भी मदद करने में अपनी खास भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *