पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Former Prime Minister Dr Manmohan Singh) का गुरुवार को निधन हो गया। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें देर शाम दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 92 वर्षीय मनमोहन सिंह लंबे समय से बीमार थे। पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद उन्हें देश के साथ-साथ विदेशों से भी श्रद्धांजलि दी जा रही है।
अमेरिका ने जताया शोक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन (Former Prime Minister Dr Manmohan Singh death) पर संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (United States Secretary of State Antony Blinken) ने गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह ने अमेरिका-भारत संबंधों को मजबूत करने और भारत में आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ब्लिंकन ने उनके नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि अमेरिका-भारत असैन्य परमाणु सहयोग समझौते सहित दोनों देशों को करीब लाने में उनका योगदान अविस्मरणीय है। ब्लिंकन ने कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी के प्रबल समर्थक थे। उनके प्रयासों ने हमारे देशों के बीच पिछले दो दशकों की उपलब्धियों की नींव रखी। उनके निधन पर अमेरिका भारत के लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट करता है।”
पाकिस्तान ने जताया शोक
It is truly saddening to hear about the passing of Dr. Manmohan Singh. The economic stability India enjoys today is largely due to his visionary policies. Born in Gah village of Jhelum, which now falls in Chakwal, Punjab (Pakistan), Dr. Singh, a son of Jhelum, remains an enduring… https://t.co/QOn6E7u8LM
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) December 26, 2024
पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता फवाद चौधरी (PTI Leader Fawad Chaudhry) ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। चौधरी ने एक्स (Twitter) पर लिखा “डॉ. मनमोहन सिंह के निधन (Dr. Manmohan Singh Death) से अत्यंत दुख हुआ। भारत की आज की आर्थिक स्थिरता उनकी दूरदर्शी नीतियों का परिणाम है।” उन्होंने आगे कहा, “उनका जन्म झेलम के गाह गांव में हुआ, जो अब पाकिस्तान के चकवाल में स्थित है। झेलम के पुत्र डॉ. सिंह इस क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा हैं।”
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#DrManmohanSingh #FormerPrimeMinisterDrManmohanSingh #FormerPrimeMinister #DrManmohanSingh #Congress #AIIMS #DelhiAIIMS #PTILeaderFawadChaudhry #UnitedStatesSecretary #AntonyBlinken