Ajit Pawar Angry: वोट दिया इसका मतलब ये नहीं कि मैं आपका मजदूर…जाने क्यों भड़के अजित पवार

आमतौर पर यह कहा जाता है कि चुनावों में नेता वोटरों की इज्जत सिर्फ वोट पाने भर के लिए ही करते हैं। चुनाव जीत जाने के बाद वोटरों की खैर-खबर लेने वाला कोई नहीं रहता। इसकी बानगी महाराष्ट्र में बखूबी देखने मिली। दरअसल, विदेश दौरे से लौटने के बाद महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को बारामती क्षेत्र के दौरे पर थे। वहां वो लोगों की एक सभा को संबोधित करने वाले थे कि इससे पहले ही एकाएक उन्होंने अपना आपा खो (Ajit Pawar Angry) दिया। उनके आपा खोने की वजह यह कि एक स्थानीय वोटर ने उनसे अपनी समस्या और उसके समाधान की विनंती भर कर दी बस। अभी उसने अपनी पूरी बात कही भी नहीं थी कि अजित अचानक भड़के उठे और कहा कि”आपने मुझे वोट दिया है, इसका मतलब ये नहीं कि आप मेरे बॉस यानी मालिक बन गए। क्या आपने मुझे अब खेतिहर मजदूर बना दिया है?” 

अजित पवार (Ajit Pawar Angry) का यह रवैया देखकर हर कोई रह गया हैरान

बता दें कि अजित पवार की बारामती की सभा में अलग अलग तहसीलों और गांवो से किसान अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे। जिनके समाधान की उम्मीद सबको थी। किसानों को आस थी कि जनसमस्याओं को अजित पवार सुनेंगे और इन समस्याओं को हल करने को लेकर कुछ कदम उठाएंगे। बेशक करने अजित पवार का ये बयान अब राजनीतिक गलियारों की सुर्खियां बन चुका है। लोगों को उनके इस बर्ताव की उम्मीद नहीं थी। कहने की जरूरत नहीं बयान के बाद वहां का माहौल गंभीर हो गया। इस दरम्यान ,माहौल गंभीर होता देख कैबिनेट मंत्री संजय शिरसाट ने पूरा मोर्चा संभाला और बचाव करते हुए कहा कि “कभी-कभी जनप्रतिनिधि जब काम कर रहा होता है, तो कुछ मतदाता कुछ मुद्दों पर अपनी जिद करने लगते हैं। लेकिन उसमें जनप्रतिनिधि के ही कमेंट्स या बयानों को हाईलाइट किया जाता है जबकि वोटर्स का बर्ताव कहीं नहीं दिखाया जाता।”

इसे भी पढ़े: Kejriwal Statement: कांग्रेस को तो जनता ने भी सीरियस लेना छोड़ दिया है-केजरीवाल

 अजित पवार ने अधिकारियों की लगाईं (Ajit Pawar Angry) क्लास 

बता दें कि विदेश दौरे से लौटने के बाद डिप्टी सीएम अजित पवार ने रविवार को बारामती क्षेत्र का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने कई नए कामों का शिलान्यास करते हुए कहा कि “बारामती का रियल एस्टेट बाजार बढ़ रहा है, लेकिन मुंबई और पुणे के बड़े डेवलपर्स अभी तक इसमें एंटर नहीं कर पाए हैं। समस्याओं पर भड़कने के बाद अधिकारियों की क्लास (Ajit Pawar Angry) लगाई और हिदायत देते हुए कहा कि “काम में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। हर समस्या समाधान किया जाए। 

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

AjitPawar#PoliticalStatement#MaharashtraPolitics#VoterRights#AjitPawarSpeech#BreakingNewsIndia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *