PM Modi Ajmer Sharif step: अजमेर शरीफ पर पीएम मोदी के इस कदम से भड़की हिंदू सेना, कही यह बात 

28 दिसंबर से अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का सालाना उर्स शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार 11वीं बार अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर चढ़ाएंगे। उनकी तरफ से केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू 4 जनवरी को ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाएंगे। खैर, इस बीच हिंदू सेना ने प्रधानमंत्री की तरफ से अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाने का विरोध किया है। उनका दावा है कि ये दरगाह असल में संकट मोचन महादेव मंदिर है। संगठन के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने पीएमओ में प्रिंसिपल सेक्रटरी को खत लिखकर मांग की है कि दरगाह में पीएम की तरफ से चादर चढ़ाने के कार्यक्रम को तबतक के लिए टाल दिया जाए जबतक कि दरगाह-मंदिर का मामला अदालत में लंबित है।

पीएम मोदी (PM Modi Ajmer Sharif step) द्वारा चादर चढ़ाने का किया विरोध 

प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से अजमेर शरीफ में (PM Modi Ajmer Sharif step) चादर चढ़ाए जाने का हिंदू सेना ने खुलकर विरोध किया है। हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने पीएमओ को खत लिखकर अपील की कि “पीएम मोदी ऐसा न करें।” प्रिंसिपल सेक्रटरी को लिखे खत में गुप्ता ने कहा कि “वह संकट मोचन महादेव मंदिर बनाम अजमेर दरगाह ख्वाजा साहेब केस में याचिकाकर्ता हैं और मामला अजमेर वेस्ट डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में लंबित है।” खत में उन्होंने यह दावा भी किया कि “इस मामले में उन्होंने कोर्ट में इस बात के पर्याप्त सबूत पेश किए हैं कि अजमेर शरीफ में प्राचीन हिंदू शिव मंदिर मौजूद है। और इसका निर्माण चौहान वंश ने किया था।” उन्होंने खत में यह भी गुजारिश की कि “जब तक इस मामले में अदालत का फैसला न आ जाए, पीएम की तरफ से दरगाह पर चादर चढ़ाया जाना टाला जाए।” बता दें कि इस मामले में उन्होंने समूचे अजमेर दरगाह शरीफ परिसर के वैज्ञानिक सर्वे की मांग की है। खैर, 24 जनवरी को गुप्ता की याचका पर सुनवाई होनी है।

इसे भी पढ़े:Maharashtra ministers delay: फडणवीस सरकार में आखिर क्यों 12 दिन बाद भी 9 मंत्रियों ने नहीं संभाला पद?

पीएम मोदी (PM Modi Ajmer Sharif step) इससे पहले दस बार चढ़ा चुके हैं चादर 

ऐसे नहीं है कि पीएम मोदी कोई पहली चादर भेज रहे हैं। पिछली बार भी प्रधानमंत्री ने दरगाह पर चादर भेजी (PM Modi Ajmer Sharif step) थी जिसका रंग भगवा था। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने पीएम की तरफ से दरगाह पर चादर चढ़ाई थी और उससे भी पहले पीएम मोदी की तरफ से मुख्तार अब्बास नकवी चादर चढ़ाने जाया करते थे।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#AjmerSharifControversy #PMModiStep #HinduSenaProtest #AjmerSharifIssue #ReligiousPolitics #PMModiNews #HinduSenaSpeaks #CulturalDebate #IndiaReligiousHarmony #PoliticalTensions

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *