Aurangzeb Haveli: औरंगजेब की हवेली पर बुलडोजर चलने पर आग बबूला हुए अखिलेश यादव, ASI से की यह मांग 

Aurangzeb Haveli:

आगरा में ऐतिहासिक धरोहर पर बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने औरंगजेब की हवेली गिराये जाने को लेकर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय से इस मामले में वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने खंडित हिस्से के पुनर्निमाण कराने और बचे हिस्से का सरंक्षण सुनिश्चित करने की मांग की है। दरअसल आगरा में ऐतिहासिक इमारत औरंगजेब की हवेली (Aurangzeb Haveli) मुबारक मंजिल को एक बिल्डर ने बुलडोजर चलवा दिया है। जिसे इस इमारत का 70 फीसद हिस्सा ध्वस्त हो गया हैं। इसे ध्वस्त करने से आसपास के लोगों में आक्रोश है। 

औरंगजेब ने इस हवेली (Aurangzeb Haveli) का निर्माण सामोगढ़ की लड़ाई में जीत के बाद कराया था 

कहा जा रहा है कि ये इमारत 17वीं सदी के मुगल इतिहास की धरोहर थी। इसका (Aurangzeb Haveli) निर्माण औरंगजेब ने सामोगढ़ की लड़ाई में जीत के बाद कराया था। इस हवेली का औरंगजेब के बाद शाहजहां, शुजा और ब्रिटेश अफसरों ने भी इस्तेमाल किया था। बता दें कि सितंबर महीने में ही राज्य पुरातत्व विभाग ने मुबारक मंजिल के सरंक्षण का नोटिफिकेशन जारी किया था। दो हफ्ते पहले अधिकारी इसका निरीक्षण करने भी आए थे, लेकिन, कुछ दिनों बाद ही इस इमारत को तोड़ने का काम शुरू हो गया। 

इसे भी पढ़े:- PM Modi Ajmer Sharif step: अजमेर शरीफ पर पीएम मोदी के इस कदम से भड़की हिंदू सेना, कही यह बात 

ऐतिहासिक हवेली (Aurangzeb Haveli) पर बिलडोज़र कार्रवाई से भड़के अखिलेश 

बुलडोज़र कार्रवाई से बुरी तरह भड़के अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ऐतिहासिक इमारतों पर (Aurangzeb Haveli) बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर निशाना साधते हुए लिखा कि “आगरा में अवैध रूप से गिरायी गयी ऐतिहासिक धरोहर के मामले में हमारी संस्कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्त्व विभाग से निम्नलिखित मांगें हैं। 

  • सभी दोषियों के विरुद्ध मामला दर्ज़ कराएं और वैधानिक रूप से दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। 
  • प्रशासनिक स्तर पर जो लापरवाही हुई है, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो। 
  • जो हिस्सा खंडित हो गया है, उसके पुनर्निर्माण (रेस्टोरेशन) का काम तुरंत शुरू किया जाए। 
  • और जो शेष बचा है, उसका संरक्षण सुनिश्चित किया जाए.’ उन्होंने लिखा कि भाजपा राज में न इतिहास बच रहा है, न भविष्य बन रहा है।”

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

AurangzebHaveliDemolition#AkhileshYadavReacts#BulldozerPolitics#ASIControversy#AurangzebHeritage#SamajwadiParty

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *