Congress Strategy in Delhi: हेमंत सोरेन के इस फॉर्मूले के जरिये दिल्ली में केजरीवाल को टेंशन देगी कांग्रेस

इसी साल फरवरी महीने में दिल्ली में चुनाव होने की संभावना है। दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियां अपनी कमर कसते जा रही हैं। चुनाव को लेकर यहां का सियासी पारा काफी गरमा गया है। कई पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। खैर, मजे की बात यह कि दिल्ली के इस चुनावी समर में नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। दिल्ली वालों के लिए यहां की राजनीतिक पार्टियां योजनाओं की बौछाड़ लगा दी है। दिल्ली के लोगों का वोट पाने के लिए राजनीतिक पार्टियां एक से बढ़कर एक बड़े-बड़े वादें कर रही हैं। दिल्ली में पहले से ही आम आदमी पार्टी ने कई सारी योजनाओं का ऐलान कर रखा है। लेकिन कांग्रेस अपनी इस एक खास योजना (Congress Strategy in Delhi) से अब अरविंद केजरीवाल को टेंशन देने जा रही है। ऐसा इसलिए, क्योंकि हाल ही में केजरीवाल ने दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया है।

 दिल्ली में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का फॉर्मूला अपनाने जा रही है कांग्रेस (Congress Strategy in Delhi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिलाओं का वोटबैंक अपने तरफ करने के लिए कांग्रेस (Congress Strategy in Delhi) झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन का फॉर्मूला अपनाने जा रही है। बता दें कि देश में झारखंड सरकार महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा पैसे दे रही है। मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों को हर महीने सरकार 2500 रुपये दे रही है। 6 जनवरी को हेमंत सरकार ने इस योजना की बढ़ी हुई राशि को महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करने का काम भी शुरू कर दिया है। इस बीच ध्यान देने वाली सबसे बड़ी बात यह कि दिल्ली के इस चुनावी माहौल में आज ही कांग्रेस ने प्यारी दीदी योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत कांग्रेस दिल्ली की महिलाओं के खाते में महीने के 2500 रुपये आने वाले हैं।

इसे भी पढ़े: Kejriwal Statement: कांग्रेस को तो जनता ने भी सीरियस लेना छोड़ दिया है-केजरीवाल

कांग्रेस की यह योजना (Congress Strategy in Delhi) देगी केजरीवाल को टेंशन 

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कांग्रेस (Congress Strategy in Delhi) ने प्यारी दीदी योजना का ऐलन कर आम आदमी पार्टी से भी आगे निकल गई है। आम आदमी पार्टी महिला सम्मान योजना के तहत 2100 रुपये ही देने का ऐलान किय था। पर आज कांग्रेस ने प्यारी दीदी योजना के तहत 2500 रुपये देने का ऐलान कर केजरीवाल को टेशन दे दिया है। जाहिर सी बात जहां अधिक पैसे मिलेंगे महिलाएं वहीं वोट देंगी। खैर, देखना यह दिलचस्प होगा कि इस योजना से दिल्ली वाले कितना प्रभावित हो पाते हैं, यह तो चुनावी नतीजों के बाद ही पता चलेगा।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

HemantSoren#CongressStrategy#ArvindKejriwal#DelhiPolitics#PoliticalTactics#AAPvsCongress

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *