Kejriwal Statement: कांग्रेस को तो जनता ने भी सीरियस लेना छोड़ दिया है-केजरीवाल
दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। जल्द ही विधानसभा चुनाव की तरीख का ऐलान होने वाला है। संभवतः चुनाव फरवरी में होने हैं। चुनावी सरगर्मी को देख आम आदमी पार्टी के संयोजक तथा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर करारा हमला बोला। बीजेपी को आड़े हाथे लेते हुए केजरीवाल ने कहा (Kejriwal Statement) कि “दिल्ली में बीजेपी के पास अभी तक कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है, न कोई विजन है कि वे दिल्ली में क्या काम करेंगे? पिछले 10 सालों में उन्होंने कोई काम नहीं किया। इसलिए बीजेपी केवल आम आदमी पार्टी को गालियां देकर ये चुनाव लड़ना चाहती है। हम लोगों को बता रहे हैं कि पिछले 10 सालों में हमने क्या काम किया? आने वाले 5 सालों में क्या काम करेंगे। हमें हमारे कामों के बल पर वोट दो। लोगों को अब ये निर्णय लेना है कि काम के दम पर वोट देना है या गालियों के दम पर काम करना है।” केजरीवाल ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि “केंद्र सरकार अभी तक अपने वादे पूरे नहीं किये हैं। वे सिर्फ आम आदमी पार्टी को गालियां देते हैं, कोई काम नहीं गिनवाते हैं।”
केजरीवाल ने कहा (Kejriwal Statement) कि हम हर महीने 20000 हजार से ज्यादा लीटर पानी मुफ्त दे रहे हैं
इस बीच पानी के बढ़े बिलों की समस्या पर बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा (Kejriwal Statement) कि “हम दिल्ली में हर परिवार को प्रतिमाह 20000 हजार से ज्यादा लीटर पानी मुफ्त दे रहे हैं। लगभग 12 लाख लोगों का पानी का बिल जीरो आता था, लेकिन मेरे जेल जाने के बाद केंद्र सरकार ने पता नहीं क्या गड़बड़ की है कि लोगों के लाखों-लाखों रुपये के पानी के बिल आने लगे हैं। मैं ऐसे लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा। पानी के बिल माफ किये जाएंगे। वे अभी से पानी के बिल भरना बंद कर दें। हम फिर सत्ता में आने पर बिल माफ कर देंगे। ये मेरी लोगों को गारंटी है।”
इसे भी पढ़े:– Mukesh Chandra Murder: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में कांग्रेस को घेरते हुए सीएम ने कही ये बात
केजरीवाल ने कांग्रेस को लिया आड़े (Kejriwal Statement) हाथो
कांग्रेस और बीजेपी पर हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल ने (Kejriwal Statement) कहा कि “इन दोनों पार्टियों को अब ये घोषणा कर देनी चाहिए कि ये मिलकर चुनाव लड़ रही हैं, बीजेपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो गया है। दोनों आम आदमी पार्टी के खिलाफ लड़ रही हैं। चोरी-छिपे ये अलायंस करना ठीक नहीं है। कांग्रेस को तो जनता ने भी सीरियस लेना छोड़ दिया है।” बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी और आम आदमी पार्टी सहित अन्य सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं। आम आदमी पार्टी ने अपने 70 उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
KejriwalOnCongress#CongressAllianceDebate #AAPPolitics#KejriwalSpeaks#PoliticalControversy#CongressCriticism