Punjab farmers protest: पंजाब सरकार केंद्र सरकार के इशारे पर आंदोलन के खिलाफ दमकारी नीति अपनाने वाली है-जगजीत सिंह डल्लेवाल
एमएसपी गारंटी कानून सहित विभिन्न मांगों को लेकर हरियाणा-पंजाब के बॉर्डर पर दिल्ली कूच को लेकर किसान अड़े (Punjab farmers protest) हुए हैं। एक तरफ खनौरी बॉर्डर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले करीब 35 दिनों से अनिश्चिकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ शंभू बॉर्डर पर किसान सरवन सिंह पंधेर किसानों के साथ डटे हुए हैं। बता दें कि एक ही मांग को लेकर दोनों किसान नेता अलग-अलग ठिकानों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके चलते इन दिनों बंद के चलते पूरे पंजाब में पुलिस हई अलर्ट पर है। कारण यही जो हरियाणा पुलिस ने दिल्ली चंडीगढ़ रूट को डायवर्ट कर दिया है। दरअसल, डल्लेवाल के समर्थन में आज पंजाब बंद है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम 4 बजे तक बस, रेल, ऑटो और टैक्सी नहीं चलेंगी। यहां तक कि बंद को कर्मचारियों, व्यापारियों, धार्मिक व सामाजिक संगठनों और जत्थेबंदियों ने खुला समर्थन दिया है।
हमारा प्लान गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह (Punjab farmers protest) का था
बता दें कि बंद से पहले किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने स्वयं सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि “पंजाब सरकार किसानों के आंदोलन को कुचलने का प्रयास कर रही है।” किसान नेता ने कहा कि “जब हमने अनशन (Punjab farmers protest) शुरू किया तो हमारा गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह का प्लान था। उसी रास्ते पर हमारा आंदोलन चल रहा है, अंग्रजी हुकूमत ने भी सत्याग्रह का सम्मान किया था, लेकिन पंजाब सरकार केंद्र सरकार के इशारे पर आंदोलन के खिलाफ दमकारी नीति अपनाने वाली है।” इस बीच उन्होंने मोर्चे पर अधिक से अधिक किसानों के पहुंचने की अपील की है, ताकि अंदोलन को बजाया जा सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसानों ने सुबह 7 बजे हाईवे बंद कर दिए। अमृतसर-दिल्ली और जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर किसान बैठ गए हैं। इसके साथ ही बसें भी बंद हो गईं हैं। बंद के चलते राज्य में 52 ट्रेन रद्द की गई हैं। इसके अलावा 22 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। बड़ी बात यह कि इस दौरान बाजार और संस्थान भी बंद रहेंगे। किसानों के इस बंद को कर्मचारियों, व्यापारियों, धार्मिक व सामाजिक संगठनों और जत्थेबंदियों तक ने समर्थन दिया है।
इसे भी पढ़ें:- Gandhi family politics: मनमोहन सिंह गांधी परिवार से नहीं आते थे, इसलिए कांग्रेस उनका अपमान करती रही- देवेंद्र फडणवीस
डल्लेवाल के अनशन (Punjab farmers protest) और खराब स्वास्थ्य को लेकर सुप्रीम कोर्ट चिंतित
इस बीच किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन (Punjab farmers protest) उनकी उम्र और खराब स्वास्थ्य को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने चिंता जाहिर की है। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार को आदेश देते हुए कहा कि “किसी भी कीमत पर उनका देखभाल किया जाए। साथ ही उनको मनाकर जल्द से जल्द अस्थायी अस्पताल में भर्ती किया जाए।” सुको के इस आदेश के बाद पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों की बैठक तो हुई, लेकिन बैठक बेनतीजा रही। सुप्रीम कोर्ट में अब मामले की अगली सुनवाई 31 दिसंबर को होगी।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#PunjabPolitics#JagjitSinghDallewal#FarmersProtest#CentralGovernment#PunjabGovernment#PoliticalClash#ProtestPolicies#FarmersRights#DallewalStatement