Major Dhyan Chand Award: मनु भाकर और डी गुकेश सहित इन चार एथलीटों को मिलेगा मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड
खेल में दिए जाने वाले सबसे बड़े अवार्ड मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड का ऐलान कर दिया गया है। खेल मंत्रालय ने ये जानकारी दी। खेल मंत्रालय ने बताया कि ओलंपिक मेडल विजेता मनु भाकर और शतरंज वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश सहित चार एथलीटों को ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार (Major Dhyan Chand Award) मिलेगा। बता दें कि मनु भाकर और विश्व चैंपियन डी गुकेश के अलावा हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को भी ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा खेल मंत्रालय ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए 32 खिलाड़ियों को चुना जिसमें 17 पैरा एथलीट हैं। इस बार सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए 32 खिलाड़ियों में एक भी भारतीय क्रिकेटर को शामिल नहीं किया गया है।
राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के हाथों मेजर ध्यान खेल रत्न अवॉर्ड (Major Dhyan Chand Award) ग्रहण करेंगे
10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धाओं में कांस्य पदक जीतकर 22 साल की मनु भाकर ओलंपिक के एक ही संस्करण में दो मेडल जीतने वाली भारत की पहली एथलीट बनीं थी। टोक्यो ओलंपिक में हॉकी कप्तान हमरनप्रीत ने भारतीय हॉकी टीम को लगातार दूसरा ब्रॉन्ज जिताने में अहम भूमिका अदा की थी। तो वहीं, 18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश हाल ही में सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने और पिछले साल शतरंज ओलंपियाड में भारतीय टीम को ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जिताने में अहम रोल अदा किया। चौथे खेल रत्न अवॉर्ड विजेता पैरा हाई-जंपर प्रवीण हैं, जो पेरिस पैरालिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे। यही नहीं, दिग्गज एथलीट सुचा सिंह और मुरलीकांत राजाराम पेटकर का नाम लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए चुना गया है। सभी एथलीट 17 जनवरी के दिन राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के हाथों मेजर ध्यान खेल रत्न अवॉर्ड (Major Dhyan Chand Award) ग्रहण करेंगे।
खेल के क्षेत्र में सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड (Major Dhyan Chand Award)
मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड (Major Dhyan Chand Award) किसी खिलाड़ी द्वारा पिछले चार वर्षों की अवधि में खेल के क्षेत्र में शानदार और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए दिया जाता है। वहीं, पिछले चार वर्षों की अवधि में खेलों और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अच्छे प्रदर्शन और नेतृत्व, खेल कौशल और अनुशासन की भावना दिखाने के लिए अर्जुन अवॉर्ड दिया जाता है। बता दें कि मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड देश का खेलों में सर्वोच्च सम्मान है।
इसे भी पढ़ें:- Cricketer arrest stay: कर्नाटक हाई कोर्ट ने इस पूर्व क्रिकेटर की गिरफ्तारी पर लगाई अस्थायी रोक
ये है अर्जुन अवॉर्ड विजेता एथलीटों की लिस्ट
अर्जुन अवॉर्ड विजेता एथलीटों की लिस्ट: सलीमा टेटे (हॉकी), अभिषेक (हॉकी), संजय (हॉकी), जरमनप्रीत सिंह (हॉकी), सुखजीत सिंह (हॉकी), राकेश कुमार (पैरा-तीरंदाजी), प्रीति पाल (पैरा-एथलेटिक्स), जीवनजी दीप्ति (पैरा-एथलेटिक्स), अजीत सिंह (पैरा-एथलेटिक्स), सचिन सरजेराव खिलारी (पैरा-एथलेटिक्स), श्री धर्मबीर (पैरा-एथलेटिक्स), प्रणव सूरमा (पैरा-एथलेटिक्स), एच होकाटो सेमा (पैरा-एथलेटिक्स), सिमरन (पैरा-एथलेटिक्स), नवदीप (पैरा-एथलेटिक्स)
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#MajorDhyanChandAward #ManuBhaker #DGukesh #SportsExcellence #KhelRatnaAward #IndianAthletes #SportsHonours #ProudMomentIndia #AthleteRecognition #IndiaSportsHeroes