Phone Password Safety: भूलकर में भी ना रखें अपने फोन का ये पासवर्ड, वर्ना हो जाएगी आपकी डिटेल लीक
वर्तमान दौर में तेजी से टेक्नोलॉजी बढ़ रही है। दुनिया डिजिटल युग की तरफ बढ़ रही है। आये दिन कुछ न कुछ ने अपडेट हो ही रहा है। नया इनोवेशन हो रहा है। टेक्नोलॉजी के इस ज़माने में सबसे बड़ी चिंता रहती है अपनी प्राइवेसी को बनाये रखने की। और प्राइवेसी को मेंटेन करते हेतु हमें जरूरत पड़ती है पासवर्ड की। खैर, इस बीच बड़ा सवाल यह कि क्या आपको पता है कि आपके फ़ोन का पासवर्ड कितना सेफ (Phone Password Safety) है? क्या आपने कभी सोचा है कि आपका पासवर्ड कितना स्ट्रांग है? कुछ पासवर्ड इतने आसान होते हैं कि उन्हें आसानी से हैक किया जा सकता है। इसलिए आपको बड़ी समझदारी से अपना पासवर्ड सेट करना करना चाहिए। अपने पसवर्ड को इस तरह सेट करें कि कोई भी हैकर आपका पासवर्ड हैक न कर सके। आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार, नार्डपास ने कुछ कमजोर पासवर्ड की एक लिस्ट जारी की है। ये वो पासवर्ड हैं जिन्हें आसानी से हैक किया जा सकता है।
ये वो पासवर्ड हैं (Phone Password Safety) जिन्हें बड़ी आसानी से हैक किया जा सकता है।
123456
111111
1234567
123123
12345
12345678
123456789
1234567890
qwerty
password
lemonfish
admin
Admin@123
abcd1234
admin123
abc123
india123
welcome
1qaz@WSX
इसे भी पढ़ें:- Google Maps Features: Google Maps सिर्फ डेस्टिनेशनल ही नहीं, बल्कि इन 11 अन्य फीचर्स की भी देता है सुविधा
इस तरह बनाएं अपने फ़ोन के पासवर्ड को सेफ (Phone Password Safety
महत्वपूर्ण बात यह कि अपनी भलाई के लिए भूलकर भी कभी इन पासवर्ड को इस्तेमाल न करें। अपने पर्सनल डेटा को सेफ रखने के लिए एक स्ट्रांग और सुरक्षित पासवर्ड बनाएं। बेहतर सुरक्षा के लिए अपने पासवर्ड (Phone Password Safety) में कम से कम 10 डिजिट और कुछ स्पेशल कैरेक्टर्स को भी शामिल करें। यह तो ठीक, लेकिन मौजूदा दौर में सबसे बड़ी मुश्किल यह कि हर अकाउंट के लिए लॉन्ग पासवर्ड बनाना और याद रखना बड़ा मुश्किल होता है। आप चाहे तो इसके लिए आप पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल कर सकते है। पासवर्ड मैनेजर की मदद से आप आसानी से पासवर्ड जनरेट कर सकते है। न सिर्फ जनरेट कर सकते हैं मैनेज भी कर सकते है। दरअसल, पासवर्ड मैनेजर यह बताता है आपका पासवर्ड कमजोर है या स्ट्रांग।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
PhoneSecurityTips#SecureYourData#PasswordSafety#AvoidThesePasswords#OnlineSafetyIndia#CyberSecurityTips