iPhone alarm not working: इस वजह से iPhone में तय समय पर नहीं बज रहा अलार्म, Apple ने किया खुलासा
सोचिये कि आप अकेले रहते हैं और आपको सुबह की फ्लाइट पकड़नी है। या कोई एग्जाम देने जाना है या फिर कोई इम्पोर्टेन्ट मीटिंग ही अटेंड करनी है। आप बेफिक्र होकर अपने मोबाइल में अलार्म सेट कर रात को सुकून से यह सोच सो गए कि सुबह अलार्म बजेगा और मैं उठ जाऊंगा। मोबाइल में अलार्म इसलिए कि वर्तमान समय में सुबह उठाने का एकमात्र आसान सा जरिया मोबाइल फ़ोन ही है और ज्यादातर लोग उठने के लिए फोन में अलार्म सेट करते हैं। खैर, आप तो सुकून से सो गए, लेकिन जब आपकी नींद खुली और आपको पता लगा कि समय पर अलार्म न बजने की कारण आप अपने निर्धारित समय से 2 घंटा लेट उठे हैं। ऐसे में आपके लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। आप निश्चित आप अपनी फ्लाइट या परीक्षा को मिस ही कर देंगे।
अलार्म नहीं बजने (iPhone alarm not working) की वजह से नौकरी से धोना पड़ा हाथ
ऐसा नहीं है कि सिर्फ एंड्रॉयड फोन में ही दिक्कतें आती हैं, एप्पल जैसा बड़ा ब्रांड यूज़ करने वालों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुछ लोगों को आईफोन में अलार्म की दिक्कत (iPhone alarm not working) सामने आने लगी हैं। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक रेड्डिट यूजर ने बताया कि कैसे अलार्म के कारण उन्हें अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा क्योंकि वो निर्धारित समय पर जाग ही नहीं पाया। इतना ही नहीं, अलार्म न बजने की वजह से कुछ यूजर्स का तो पेपर तक छूट गया। बता दें कि आईफोन में आने वाली इस दिक्कत की वजह से बहुत से लोग परेशान हो रहे हैं। सुबह 10:30 बजे का सेट किया गया अलार्म दोपहर 2 तक नहीं बाजता। हालांकि ये दिक्कत कोई नहीं, नहीं है। ये दिक्कत सालों पुरानी है। पिछले साल अप्रैल में एप्पल को आईफोन के इन-बिल्ट अलार्म फीचर में गड़बड़ी पता चली थी जिसके बाद कंपनी ने कहा था कि “इसे ठीक करने के लिए काम किया जा रहा है।”
इसे भी पढ़ें:- 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए आसान नहीं होगा सोशल मीडिया का इस्तेमाल
कई आईफोन यूजर्स को अलार्म न बजने की दिक्कत (iPhone alarm not working) का करना पड़ रहा है सामना
महत्वपूर्ण बात यह कि अलार्म फीचर में आई इस दिक्कत (iPhone alarm not working) को कई महीने बीत चुके हैं और अब भी कई आईफोन यूजर्स को इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। आईफोन पर अलार्म की गड़बड़ी सिर्फ एक छोटी सी बात नहीं है। यह एक बड़ी समस्या है और इसके कई विपरीत परिणाम भी हैं। खैर, कुछ लोगों को लगता है कि अलार्म से जुड़ी ये दिक्कत नई है लेकिन इस तरह की शिकायतें 2009 से ही हो रही हैं। इसका साफ़ सा मतलब है कि आईफोन में अलार्म से जुड़ी ये दिक्कत आना कोई नहीं बात नहीं है। एपल के ओएस वर्जन में इस तरह की परेशानी कई बार देखी गई है। अब देखने वाली सबसे बड़ी बात यह कि आखिर कब तक ऐपल यूजर्स की इस समस्या को सुलझा पाती है?
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
iPhoneAlarmIssue#AppleUpdate#iOSBug#iPhoneUsersAlert#AppleSupport