प्रमुख खबरें

Jaya Kishori Amrit Snan: मशहूर कथावाचक जया किशोरी ने पहली बार महाकुंभ के मेले में आकर किया अमृत स्नान 

13 से जनवरी संगम की नगरी प्रयागराज में भव्य और दिव्य महाकुंभ का शुभारंभ हो चुका है। यह 26 फरवरी तक चलेगा। देश की स्वतंत्रता के बाद लगे इस पहले महाकुंभ में देश दुनिया से करोड़ों श्रद्धालु पहुंचे हैं। देशी ही नहीं विदेशी श्रद्धालुओं ने भी पावन गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। यही नहीं, मशहूर कथावाचक जया किशोरी (Jaya Kishori) भी संगम पहुंची और पावन गंगा में महाडुबकी (Jaya Kishori Amrit Snan) लगाई। महाकुंभ के दौरान भक्तों की श्रद्धा देखकर वो भाव विभोर नजर आईं। खैर, इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जया किशोरी ने कहा कि यहां आए सभी लोगों के बहुत सुंदर भाव हैं। इतनी ठंड के बावजूद यहां इतनी बड़ी संख्या में लोग आए हैं, इतनी श्रद्धा, भक्ति और प्रेम सच में आश्चर्यजनक है।”

यह मेरे लिए बहुत ही अद्भुत अनुभव रहा है- जया किशोरी (Jaya Kishori Amrit Snan) 

 जया किशोरी ने आगे कहा कि “यह मेरे लिए बहुत ही अद्भुत अनुभव रहा है, मुझे बहुत अच्छा लगा। महाकुंभ को लेकर जया किशोरी (Jaya Kishori Amrit Snan) ने कहा कि “वैसे तो कथा का अपना महत्व है। चार स्थानों पर अमृत की बूंदें गिरी थीं, तभी से महाकुंभ लगता है। जिनमें हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और प्रयागराज शामिल है।” उन्होंने आगे कहा कि “इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को एक जगह पर देखकर जो ऊर्जा महसूस होती है, वह ऊर्ज हर जगह या सामान्य दिनों में नहीं मिलती है। जो इतनी श्रद्धा, भक्ति और आभा यहां मिल रही है, ये हर वक्त नहीं मिलेगा। यह सिर्फ एक महीने महाकुंभ के दौरान ही मिलती है। साधारण दिनों में ये वाली ऊर्जा नहीं महसूस होगी।”

इसे भी पढ़ें:- तो इस तरह होती है कुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की गिनती?

महाकुंभ में सब कुछ मिलेगा- जया किशोरी (Jaya Kishori Amrit Snan)

इस दौरान प्रसिद्ध कथावाचक (Jaya Kishori Amrit Snan) ने आगे कहा कि “इस दौरान जब डुबकी लगाते हैं, तो एक भाव रहता है कि मेरे पाप धुल जाएंगे। भगवत प्राप्ति हो जाएगी। यह सभी की अपनी-अपनी भक्ति और श्रद्धा है। ऐसे में महाकुंभ आएं, यहां उन्हें बहुत से अनुभव मिलने वाले हैं। महाकुंभ में सब कुछ मिलेगा, यहां पर ज्ञान, आनंद, आध्यात्म, संस्कार और संस्कृति है। इनका सबका अभी कहीं मेल हो रहा है तो वह प्रयागराज में हो रहा है।” इस दौरान उन्होंने लोगों से प्रयागराज आने का आह्वान भी किया। बता दें, सरकारी आंकड़ों के अनुसार इस बार कुंभ मेले में 40 करोड़ भक्त आने की उम्मीद है। कुंभ के पहले दिन यानी 13 जनवरी को 1.65 करोड़ लोगों ने और मंगलवार यानी 14 जनवरी को 3.5 करोड़ लोगों ने संगम में स्नान किया था।

Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

JayaKishori#Mahakumbh2025#AmritSnan#SpiritualJourney#KumbhMela2025

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »