रूस के जरिये Indian Air Defense System देगा पाकिस्तान और चीन को सबसे बड़ी टेंशन
भारत के दुश्मनों की अब खैर नहीं। जल्द ही भारत की दहाड़ दुश्मन मुल्कों की नींद हराम करने के लिए काफी होगी। ऐसा इसलिए कि भारत का परम मित्र रूस उसे 120 नई 40N6 मिलाइलें देने जा रहा है। जिसकी रेंज 400 किलोमीटर है। रूस ने यह फैसला प्रधानमंत्री मोदी की मॉस्को यात्रा के बाद लिया है। जानकारी के मुताबिक ये मिसाइलें भारत के पास मौजूद रूसी ऐसे डिफेन्स सिस्टम S-400 Triumph में फिट की जाएंगी। S-400 Triumph का नाम बदलकर अब सुदर्शन चक्र कर दिया गया है। अच्छी बात यह कि 120 नई 40N6 मिसाइलें मिलने के बाद अब भारत का सुरक्षा सिस्टम (Indian Air Defense System) और अधिक मजबूत होगा।
किसी भी टारगेट को आसानी से कर सकती है हवा में टारगेट
इस मिसाइल की ख़ास बात यह है कि यह मिसाइल सतह से हवा में मार कर सकती हैं। यह किसी भी तरह के हवाई हमले को हवा में ही मार गिराने में सक्षम होगी। चाहे उसकी गति कितनी भी क्यों न हो। बड़ी बात यह कि यह कम ऊंचाई पर उड़ रहे किसी भी टारगेट को आसानी से हिट कर सकती है। रक्षा मामलों के जानकारों की माने तो सुदर्शन में लगीं 40N6 मिसाइलें, वायुसेना के राफेल और सुखोई फाइटर मिलकर पाकिस्तान की पूरी फ्लीट-16 को भी खत्म कर सकते हैं।
इसे भेद पाना नहीं होगा आसान
S-400 की सबसे बड़ी खासियत यह कि यह एक बार 72 मिसाइल दाग सकती है। यह सिस्टम चालीस हजार फीट तक उड़ने वाले टारगेट को नेस्तनाबूद कर सकता है। इसमें लगा राडार अत्याधुनिक और बेहद ताकतवर है। इसे लॉन्ग रेंज डिफेन्स मिसाइल सिस्टम भी कहा जाता है। यह माइनस 50 से माइनस 70 डिग्री तापमान में भी कार्य करने में सक्षम है। फिक्स पोजीशन न होने के चलते इसे डिटेक्ट नहीं किया जा सकता। ऐसे में दुश्मन देश के लिए इसे नष्ट कर पाना असान नहीं होगा। और तो और इस डिफेन्स सिस्टम को मूव कर पाना आसान नहीं होगा। इसका राडार 600 किलोमीटर की रेंज में तकरीबन 300 टारगेट को ट्रक कर सकता है।
भारतीय डिफेंस सिस्टम होगा मजबूत
इसमें कोई दो राय नहीं है कि 120 नई 40N6 मिलाइलें आने से भारतीय एयर डिफेन्स सिस्टम (Indian Air Defense System) बहुत मजबूत होगा। और पाकिस्तान भूलकर किसी भी तरह नापाक हरकत से बचेगा। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि दिन-ब-दिन मजबूत होता भारत का एयर डिफेन्स सिस्टम अब किसी भी तरह के हमले का जवाब आसानी से दे सकता है। न सिर्फ हवाई हमलों का जवाब दे सकता है बल्कि दुश्मन के दांत भी खट्टे कर सकता है। कारण यही जो भारत की बढ़ती ताकत से चीन डरा सहमा रहता है।
#IndianAirDefence #AirDefenceSystem #India #IAF #Defence