दिनभर की 10 बड़ी खबरें
1) लॉरेंस विश्नोई का एनकाउंटर करने वाले को करणी सेना देगी करोड़ों का इनाम
करणी सेना ने लॉरेंस बिश्नोई को जान से मारने की खुली धमकी दी है। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. राज शेखावत ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि “जो पुलिसकर्मी लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करेगा उसे करणी सेना 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये का इनाम देगी।” गौरतलब है कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में हत्या कर दी गई थी। हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई का हाथ बताया जा रहा था।
2) रूस के कजान पहुंचे पीएम मोदी, ब्रिक्स समिट में लेंगे हिस्सा
रूस की अध्यक्षता में दो दिवसीय ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। और आज ही रूस के शहर कजान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे। 5 महीने के भीतर यह पुतिन से दूसरी बार मुलाकात होगी। सम्मेलन के दौरान कई अन्य देशों के नेताओं के साथ पीएम मोदी की मुलाकात होने की उम्मीद है।
3) इन राज्यों में कहर बरसाने आ रहा चक्रवात ‘दाना’
पश्चिम बंगाल में चक्रवात और तूफान की आशंका के बीच भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि चक्रवाती तूफान ‘दाना’ बंगाल के कई जिलों में विकराल रूप ले सकता है। यह तूफान 24 अक्टूबर की रात से 25 अक्टूबर की सुबह के बीच ओडिशा तट को पार कर पश्चिम बंगाल के तट पर पहुंच सकता है। इस दौरान हवा की गति 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। चक्रवाती तूफान का सबसे ज्यादा असर ओडिशा और बंगाल में दिख सकता है।
4) देशभर के कई CRPF स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
देश के कई राज्यों में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिए सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के दिल्ली के 2, हैदराबाद के 1, तमिलनाडु के कोयंबटूर के चिन्नावेदमपट्टी और सरवनमपट्टी के 2 प्राइवेट स्कूलों को बम कीस्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी की सूचना मिलने के बाद बॉम्ब स्क्वाड की टीमें इन सभी स्कूलों में पहुंची। हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
5) साक्षी मलिक का दावा, बृजभूषण शरण की जगह बबीता फोगाट बनना चाहती थी WFI की अध्यक्ष
पूर्व ओलंपिक पदक विजेता और हरियाणा की पहलवान साक्षी मलिक ने अपनी नई किताब ‘विटनेस’ में यह दावा किया है कि भाजपा नेता और महिला पहलवान बबीता फोगाट ने भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण के खिलाफ साजिश रची थी और वह कुश्ती फेडरेशन की चैयरपर्सन बनना चाहती थी। साक्षी मलिक ने किताब में दावा किया कि विनेश और बजरंग का लक्ष्य सिर्फ बृजभूषण को हटाना था, लेकिन बबीता फोगाट तो बृजभूषण को ना सिर्फ हटाना चाहती थी, बल्कि उनकी जगह भी हड़पना चाहती थी।
6) इजराइल के हाथ लगा हिज्बुल्लाह का सबसे बड़ा खजाना
आईडीएफ प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान बताया कि “हम हिजबुल्लाह के वित्तीय ठिकानों तक पहुंच गए हैं। हिजबुल्लाह ने बेरूत के बीच स्थित अल-साहेल अस्पताल के नीचे एक बंकर बनाया है। इसे नसरल्लाह के आपातकालीन बंकर और वित्तीय ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। इस बंकर में कम से कम 500 मिलियन डॉलर की नकदी और गोल्ड होने का अनुमान है।
7) गोलियों और रॉकेट की बौझार के बीच महिला पायलट का कमाल
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को एक मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के जवान और गढ़चिरौली पुलिस की सी-60 कमांडो शामिल थे। मुठभेड़ के दौरान महिला पायलट ने अभूतपूर्व साहस दिखाते हुए गोलियों की बौछार के बीच अपने पवन हंस हेलिकॉप्टर को नीचे ले आई और रस्सी के सहारे एक घायल कमांडो को रेस्क्यू किया। दरअसल, नक्सली 20 नवंबर को होने वाले चुनाव में व्यवधान डालना चाहते थे।
8) बात न बनने पर कांग्रेस एकला चलो रे की नीति अपनाएगी या फिर एमवीए के साथ ही रहेगी?
20 नवंबर को महाराष्ट्र में एक चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। महाविकास अघाड़ी में करीब 15 सीटें ऐसी हैं, जिसे लेकर शिवसेना और कांग्रेस आमने-सामने है। इनमें से तीन सीटें मुंबई और 12 पूर्वी विदर्भ की हैं। दोनों ही पार्टियां इन सीटों पर दावा कर रही हैं। बीच बैठकों का दौर भी जारी है, फिर भी बात नहीं बन पा रही है। पार्टी से जुड़े सूत्रों का दावा है कि बात न बनने पर कांग्रेस एकला चलो रे की रणनीति भी अपना सकती है। इसी रार को सुलझाने के लिए ही आज दोपहर महाविकास अघाड़ी की बैठक होनी है।
9) बमों में बारूद भरते वक्त जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुआ भीषण धमाका
मध्यप्रदेश के जबलपुर में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की एक बहुत बड़ी फैक्ट्री है, जिसे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के नाम से जाना जाता है। इसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया’ के F6 सेक्शन में भीषण विस्फोट होने से कई लोग घायल हो गए हैं। बम में बारूद भरने के दौरान ब्लास्ट होने की वजह से मौके पर मौजूद दर्जन भर से अधिक कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए हैं। दो लोगों की मौत की भी बात कही जा रही है। घायलों को खमरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
10) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज से सभी जिलों में नामांकन प्रक्रिया शुरू, 29 अक्टूबर होगी आखिरी तारीख
महाराष्ट्र विधानसभा का बिगुल बज चुका है और इसी के साथ ही सभी जिलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के लिए आज से नागपुर में उम्मीदवार विधानसभा चुनाव में नामांकन दाखिल करने में सक्षम रहेंगे। नागपुर के जिला कलेक्टर विपिन इटनकर ने कहा कि जिला प्रशासन और रिटर्निंग ऑफिसर आज से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर रहे हैं, जो 29 अक्टूबर तक चलेगी।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#KarniSenaReward #LawrenceBishnoi #PMModi #BRICS #Cyclone #Dana #Bomb #CRPF #SakshiMalik #BabitaPhogat #Hezbollah #Treasure #WomanPilot #Bullets #Congress #MVA #Fire #Ordnancefactory #MaharashtraAssemblyElections