Air Defense System: दुश्मनों की अब खैर नहीं, हवा में 30 किलोमीटर खदेड़ कर मारेगी भारत की यह मिसाइल

Air defense system

केंद्र सरकार एयर डिफेन्स सिस्टम (Air Defense System) को मजबुती प्रदान करने की दिशा में हर संभव प्रयास कर रही है। इसी दिशा में भारत ने एक और कदम आगे बढ़ाया है। जानकारी के मुताबिक भारत जल्द ही SAMAR 2 एयर डिफेंस सिस्टम का परिक्षण करने की तैयारी में है। इस मिसाइल की रेंज 30 किलोमीटर की है। यह जवाबी कार्रवाई में 30 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है। दिसंबर महीने में इसके ट्रायल होने की संभावना जताई जा रही है। वायु सेना ने इसे दो कंपनियों के साथ मिलकर इसे तैयार किया है। इसके पहले संस्करण SAMAR 1 को पहले ही भारतीय वायु सेना में शामिल कर लिया गया है। इसकी मारक क्षमता 12  किलोमीटर की है। SAMAR का पूरा नाम सरफेस तो एयर मिसाइल फॉर एस्योर्ड रेटालिएशन है।

लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों का हो रहा है परिक्षण 

गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) से इसी साल तरंग शक्ति 2024 के दौरान SAMAR 1 मिसाइल का परिक्षण किया था। रक्षा विशेषज्ञों की माने तो SAMAR 1 लड़ाकू जेट, हेलीकॉप्टर और हवाई हमलों से आसानी से टक्कर ले सकती है। इसके अलावा भारत डीआरडीओ के प्रोजस्ट कुशा के तहत बनी ऐसी मिसाइल प्रणाली को विकसित करने का काम कर रहा है जो लंबी दूरी की सतह से हवा में मार कर सके। इसके अलावा भारत के पास कई स्तर पर काम करने वाले एयर डिफेन्स सिस्टम (Air defense system) हैं जैसे कि:

लॉन्ग रेंज इंटरसेप्शन 

इंटरमीडिएट इंटरसेप्शन

शार्ट रेंज इंटरसेप्शन और 

वैरी शार्ट रेंज इंटरसेप्शन

ये चारों सिस्टम भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defense System) को मजबूती प्रदान करते हैं।

पाकिस्तान और चीन के होश होंगे फ़ाख्ता 

कहने की जरूरत नहीं कि SAMAR 2 मिसाइल से भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की ताकत बढ़ेगी। न सिर्फ ताकत बढ़ेगी बढ़ेगी बल्कि दुश्मन मुल्क पाकिस्तान और चीन थर-थर कापेंगे। बेशक पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा लेकिन SAMAR 2 के आने के बाद यदि उसने गलती से भी कोई नापाक हरकत की गलती की तो उसे ऐसा करारा जवाब मिलेगा कि उसे छठी का दूध याद आ जायेगा। 

#AirDefenceSystem #SAMAR2 #SAMAR1 #IAF #IndiaAirForce #2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *