अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (America Newly Elected President Donald Trump) ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canada Prime Minister Justin Trudeau) पर निशाना साधते हुए उन्हें उनकी औकात दिखानी शुरू कर दी है। क्रिसमस के मौके पर ट्रंप ने ट्रूडो को “वामपंथी पागल” कहने के साथ-साथ कनाडा पर हाई टैरिफ लगाने की धमकी दी। इतना ही नहीं, ट्रंप ने एक बार फिर कनाडा को अमेरिका में विलय करने का सुझाव दिया।
कनाडा को 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक संदेश में कहा कि अगर कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बनता है तो उसे 60% तक कर में रियायत दी जाएगी, जिससे उसकी अर्थव्यवस्था दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ेगी। उन्होंने जस्टिन ट्रूडो को कनाडा का गवर्नर बनाने का भी ऑफर दिया। ट्रंप ने कहा कि यह कदम कनाडा के लिए फायदे का सौदा साबित होगा।
पनामा नहर पर भी नजर
कनाडा के अलावा, ट्रंप की नजर पनामा नहर पर भी है। उन्होंने इसे फिर से अमेरिकी कब्जे में लेने की इच्छा जताई है। क्रिसमस के अवसर पर ट्रंप ने दर्जनभर आक्रामक संदेश पोस्ट किए, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा उनके कनाडा वाले मैसेज की हुई। उन्होंने लिखा, “जो कट्टर वामपंथी हमारी न्यायिक प्रणाली और चुनावों में बाधा डाल रहे हैं, उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएं।”
ट्रूडो के लिए मुश्किल स्थिति
ट्रंप के बार-बार दिए गए इस प्रस्ताव ने जस्टिन ट्रूडो को असमंजस में डाल दिया है। ट्रूडो न तो इस प्रस्ताव को स्वीकार कर पा रहे हैं और न ही इसे सिरे से खारिज कर पा रहे हैं। ट्रंप ने पहले भी अपने आवास पर ट्रूडो से मुलाकात के दौरान कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव दिया था। अब यह मुद्दा ट्रूडो के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है।
इसे भी पढ़ें:- चीन के इस कदम से भारत और बांग्लादेश में मची खलबली, दोनों देश सकते में
ट्रंप का आक्रामक रुख
डोनाल्ड ट्रंप के इस आक्रामक रुख ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है। कनाडा के लिए 51वां राज्य बनने का प्रस्ताव भले ही अव्यावहारिक लगे, लेकिन ट्रंप की रणनीति और संदेश शैली ने इसे चर्चा का विषय बना दिया है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#PresidentDonaldTrump #President #DonaldTrump #CanadaPrimeMinisterJustinTrudeau Canada #PrimeMinister #JustinTrudeau #Canada