CM Yogi Waqf Board issue: इसलिए वक़्फ़ बोर्ड पर मुख्यमंत्री योगी के बयान से सहमत हुए इमरान तुर्की
वक्फ बोर्ड के नाम पर जमीन पर कब्जा करने वालों से एक-एक इंच जमीन वापस ली जाएगी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान के से अल्पसंख्यक समुदाय सकते में है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने वक्फ बोर्ड पर प्रश्न उठाते हुए कहा था कि क्या वक्फ बोर्ड का कोई काम है या फिर यह भू-माफिया का बोर्ड बन चुका है? मुख्यमंत्री ने कहा कि “उनकी सरकार ने वक्फ अधिनियम में संशोधन (CM Yogi Waqf Board issue) किया है। अब हर एक इंच जमीन की जांच की जा रही है। जो लोग वक्फ के नाम पर अवैध कब्जा कर चुके हैं, उनकी जमीनें वापस ली जाएंगी। उन जमीनों पर गरीबों के लिए आवास, शिक्षा संस्थान और अस्पताल जैसे विकास कार्य किए जाएंगे।”
वक्फ की जमीन पर कब्जा (CM Yogi Waqf Board issue) करने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
इस बीच बड़ी बात यह कि उनके इस बयान पर संभल के वक्फ विकास निगम निदेशक इमरान तुर्की सहमत नजर आए। योगी के इस बयान पर सहमति जताते हुए इमरान ने आगे कि “संभल में भी इस तरह के कब्जे हो रहे हैं। बहुत से लोग वक्फ की जमीन पर मकान बना चुके हैं। यह अवैध कब्जे जगह-जगह हो रहे हैं। हमारी सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि ये कब्जे हटाए जाएं। किसी भी कीमत पर वक्फ की जमीन पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा। सरकार का यही उद्देश्य है और हम इसी दिशा में काम कर रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि “यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि लोग वक्फ की ज़मीन पर कब्जा कर लें और फिर उनकी खरीद-फरोख्त करें। यदि किसी ने वक्फ की जमीन पर कब्जा (CM Yogi Waqf Board issue) किया है और वह उसे बेचा है या उसका बैनामा किया है, तो खरीदने वाले और बेचने वाले दोनों को जेल में डाला जाएगा।”
इसे भी पढ़ें:- जानिए वक्फ बोर्ड और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी
80 से 85 प्रतिशत लोग अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी के इस बयान पर इमरान तुर्की ने कहा कि “योगी आदित्यनाथ ने जो बयान दिया है, वह पूरी तरह से सही है। उत्तर प्रदेश में करीब 35,000 संपत्तियां हैं, जिन पर 80 से 85 प्रतिशत लोग अवैध रूप से कब्जा किए हुए हैं। यह सहन नहीं किया जाएगा। हमारी सरकार इस पर लगातार काम कर रही है और प्रयास कर रही है कि इन अवैध कब्जों (CM Yogi Waqf Board issue) को हटाया जाए।” इस दरम्यान इमरान तुर्की ने यह भी कहा कि “हम चाहते हैं कि वक्फ की जमीनों पर स्कूल, अस्पताल और अन्य विकास कार्य किए जाएं। जैसे कि संभल के शाहपुर डसर गांव में वक्फ की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर वहां एक इंटर कॉलेज बनवाया गया है, जहां अब अच्छी शिक्षा दी जा रही है। इसी तरह पमासी में वक्फ की जमीन पर मंडप का निर्माण किया गया है। हमारी सरकार वक्फ की जमीनों पर विकास कार्य कर रही है। चाहे वह सुन्नी वक्फ बोर्ड हो या शिया वक्फ बोर्ड, दोनों के लिए यह काम किया जा रहा है।”
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#UttarPradesh #WaqfBoardIssue #CMYogiStatement #UPGovernment #WaqfBoardReforms #ImranTurkiSupport #YogiOnWaqfBoard