प्रमुख खबरें
Rahul Gandhi vs Arvind Kejriwal

राहुल गांधी ने केजरीवाल पर हमला बोल AAP की बढ़ाई टेंशन, क्या इस बार बदलेगा सियासी समीकरण?

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) को लेकर कांग्रेस पार्टी अब खुलकर मैदान में आ गई है। कांग्रेस पार्टी एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी और इसके मुखिया अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर प्रहार कर रही है, वहीं दूसरी तरफ AAP पार्टी से बड़ी गारंटी देकर उसके कोर वोटरों को अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है। इस पूरी अभियान की कमान राहुल गांधी ने अब खुद संभाल लिया है।  राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने हाल ही में रिठाला विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण किया था। यहां पर वे स्थानीय समस्याओं को उजागर करते हुए केजरीवाल के दावों पर सीधा हमला बोला। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए लिखा, “ये है केजरीवाल जी की ‘चमकती’ दिल्ली-पेरिस वाली दिल्ली!” इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल को झूठा करार दिया।  बता दें कि, कांग्रेस और AAP पार्टी ने लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था। जिसकी वजह से कांग्रेस के बड़े नेता अभी तक केजरीवाल पर सीधा हमला करने से बच रहे थे। लेकिन राहुल गांधी ने केजरीवाल पर सीधा हमला बोल बता दिया कि, इस चुनाव में कांग्रेस अब केजरीवाल को खुल कर टारगेट करेगी। राहुल गांधी ने केजरीवाल को घेरते हुए अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि नरेंद्र मोदी की तरह केजरीवाल भी झूठ की राजनीति करते हैं। केजरीवाल जाति जनगणना के सवाल पर हमेशा चुप रहते हैं। इन लोगों ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया।  इसे भी पढ़ें: प्रत्याशी को चुनाव में कितने रूपये खर्च केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा के बीच लगाया गठजोड़ का आरोप  राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी पर जुगलबंदी का आरोप लगाया। केजरीवाल ने कहा कि ‘राहुल गांधी कांग्रेस बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन वह देश बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। राहुल गांधी के बयान ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में पर्दे के पीछे कांग्रेस और भाजपा के बीच ‘गठजोड़’ को उजागर कर दिया।  केजरीवाल के इस बयान पर कांग्रेस के नेता आक्रामक हो गए। कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि, जब अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पैदा भी नहीं हुए थे, तब कांग्रेस के कार्यकर्ता देश के लिए अंग्रेजों की लाठियां खा रहे थे। कांग्रेस के लोग न तो कभी अंग्रेजों से डरे और न ही किसी ओर से। कांग्रेस के नेताओं ने केजरीवाल को बड़बोला बताते हुए कई गंभीर आरोप लगाए।  कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच इस टकराव से यह साफ हो गया है कि, अब कांग्रेस भी केजरीवाल और उनकी पार्टी पर खुलकर हमला बोलेगी। कांग्रेस इस चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाकर आम आदमी पार्टी के वोट बैंक में सेंध लगाना चाहती है।  #RahulGandhi #DelhiAssemblyElection #ArvindKejriwal #Election2025 #DelhiElection #AAP #Congress

Read More
Translate »