कहीं आप नमक और चीनी के नाम पर प्लास्टिक के सूक्ष्म कण तो नहीं खा रहे हैं?
एक स्टडी के मुताबिक देश में बिकने वाले हर ब्रांड के नमक और शक्कर के पैकेट में माइक्रोप्लास्टिक मौजूद होने का दावा किया गया है। वो ब्रांड चाहे छोटे हों या बड़े, पैक्ड और या अनपैक्ड सबमें माइक्रोप्लास्टिक मिले हैं। दरअसल,पर्यावरण अनुसंधान संगठन टॉक्सिक्स लिंक द्वारा किए गए एक अध्ययन में 10 विभिन्न नमक ब्रांडों…