Saif Ali Khan attack: एक्टर सैफ अली खान पर हुआ जानलेवा हमला, लीलावती अस्पताल में भर्ती
फिल्म अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर जानलेवा हमला (Saif Ali Khan attack) हुआ है। दरअसल, सैफ पर हमले की घटना करीब तड़के सुबह 4 बजे की है। वह अपने बांद्रा वाले घर में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सो रहे थे। तभी उनके घर में चोर घुस आया। जैसे ही उन्हें भनक लगी वह चोर से भिड़ गए। इसके बाद चोर और सैफ के बीच हाथापाई हुई। इस हाथापाई में चोर ने उनपर चाकू से कई बार वार किया। इसमें सैफ का हाथ घायल हो गया। इस बीच उन्हें तड़के सुबह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उनका इलाज चल रहा है। अस्पताल से जुड़े प्राप्त जानकारी के मुताबिक फ़िलहाल वह खतरे से बाहर हैं। अच्छी बात यह कि इस हमले में अभिनेत्री करीना कपूर और उनके बच्चे सुरक्षित हैं। परिवार ने फिलहाल इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं दिया है। चोर से हुई हाथापाई में हुए सैफ (Saif Ali Khan attack) घायल पुलिस अब चोर की तलाश में जुट चुकी है। पुलिस का कहना है कि एक ही चोर था। पुलिस की माने तो, सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी उनका इलाज चल रहा है। उनके घर पर पुलिस मौजूद है। यह घटना कैसे हुई, चोर अंदर कैसे घुसा, इन सभी बातों की जांच हो रही है। पुलिस का कहना है कि “सैफ अली खान के नौकरानी ने चोर को पकड़ने की कोशिश की। तभी सैफ भी आ गए और चोर से उनकी भिड़ंत (Saif Ali Khan attack) हो गई। सैफ अपने घर के नौकरानी को बचाने के दौरान घायल हो गए।” मामले की गंभीरता देखते हुए मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच दोनों ही इस मामले की जांच में जुटी हुई हैं। शुरुआती जांच के बाद पुलिस जल्द ही मामले पर पूरी जानकारी साझा कर सकती है। पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। बता दें, ये हमला आज सुबह करीब 4 बजे के करीब हुआ। इस घटना से फैंस और फिल्मी हस्तियां सैफ के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। इसे भी पढ़ें:- बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा पूनम ढिल्लों के घर में हुई लाखों की चोरी सैफ अली खान (Saif Ali Khan attack) की गर्दन और हाथ पर चोट है सैफ अली खान फिलहाल ऑपरेशन थिएटर में हैं। उनकी गर्दन और हाथ पर (Saif Ali Khan attack) चोट है। इस हमले में उनकी पीठ में कोई नुकीली चीज घुसा दी गई थी जिसे सर्जरी करके निकाल दिया गया है। हॉस्पिटल से जुड़े विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक सैफ को 6 चोटें आई हैं। जिनमें से दो गहरी हैं। एक चोट उनकी रीढ़ के पास है। न्यूरोसर्जन नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन लीना जैन और एनेस्थेटिस्ट निशा गांधी उनका इलाज कर रहे है। Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार SaifAliKhan#SaifAliKhanAttack#BollywoodNews#SaifAliKhanHospitalized#LeelavatiHospital