प्रमुख खबरें
Marburg Virus claims 8 lives,

Marburg Virus: HMPV से नहीं बल्कि मारबर्ग वायरस से 8 लोगों की मौत: WHO

अभी तक कोरोना और एचएमपीवी संक्रमण के कारण दुनिया भर में चिंता बनी हुई थी। लेकिन अब एक नए वायरस के आगमन से खलबली मच गई है। इस वायरस का नाम मारबर्ग (Marburg Virus) बताया जा रहा है, जिसकी वजह से तंजानिया में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इन घटनाओं के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। डब्ल्यूएचओ ने बुधवार को कहा कि उत्तरी तंजानिया के सुदूर इलाके में संदिग्ध मारबर्ग वायरस के प्रकोप से आठ लोगों की मौत हो गई है। तंजानिया में मारबर्ग वायरस से संक्रमित 9 मामलों की जानकारी मिली है, जिनमें से 8 की मौत हो चुकी है। वहीं वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के अनुसार इबोला (Ebola) की ही तरह मारबर्ग वायरस भी फलों और चमगादड़ों से होता है और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। मारबर्ग वायरस की घातकता डब्ल्यूएचओ के अनुसार अगर समय पर इलाज नहीं किया गया तो मारबर्ग वायरस से संक्रमित 88 प्रतिशत लोगों के लिए यह जानलेवा साबित हो सकता है। इसके लक्षणों में बुखार, मांसपेशियों में दर्द, दस्त, उल्टी और गंभीर मामलों में अत्यधिक रक्तस्राव से मौत शामिल है। फिलहाल मारबर्ग वायरस के लिए कोई अधिकृत उपचार या टीका उपलब्ध नहीं है। डब्ल्यूएचओ ने बताया कि तंजानिया में संदिग्ध प्रकोप के लिए जोखिम मूल्यांकन राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर अधिक है, लेकिन वैश्विक स्तर पर इसका जोखिम कम है। तंजानिया के स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से इस पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इसे भी पढ़ें:- सर्वाइकल के कारण और लक्षणों को ना करें इग्नोर रवांडा में मिला था मारबर्ग का पहला मामला मारबर्ग का पहला प्रकोप 27 सितंबर को रवांडा में रिपोर्ट किया गया था, जिसकी आधिकारिक घोषणा 20 दिसंबर को की गई थी। रवांडा के अधिकारियों ने कुल 15 मौतों और 66 मामलों की सूचना दी थी, जिनमें से अधिकांश मरीज स्वास्थ्यकर्मी थे, जिन्होंने संक्रमित रोगियों की देखभाल की थी। 2023 में रवांडा के साथ सीमा साझा करने वाले कागेरा में इस वायरस के फैलने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई थी।  Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार #MarburgVirus #Tanzania #WHO #HMPVVirus #Corono 

Read More
Translate »