Auto Expo 2025 में अपना जलवा दिखाएंगी शानदार फीचर्स से लैस पोर्शे की ये कारें
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 17 जनवरी से लेकर 22 जनवरी के दरम्यान भारत मोबिलिटी गोलबल एक्सपो 2025 (Auto Expo 2025) का आयोजन होने वाला है। बड़ी बात यह कि इस ऑटो एक्सपो में कई कार निर्माता कंपनियां अपने कुछ नए मॉडल भारत में पेश करेंगी। इसी कड़ी में पोर्शे अपनी लग्जरी गाड़ियों को पेश कर सकती है। जानकारी के मुताबिक ऑटो एक्सपो में पोर्शे अपनी 911 Facelift Macan EV Taycan और Panamera GTS को पेश कर सकती है। यहां एक नजर डालते हैं पोर्शे की उन कारों पर जो अपनी शानदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में बिक्री के लिए होंगी उपलब्ध।
Auto Expo 2025 में दिखेगा Porsche 911 Facelift का जलवा
इस ऑटो एक्सपो 2025 (Auto Expo 2025) में Porsche 911 Facelift को पेश करेगी। इसे भारत में कई पावरट्रेन के साथ पेश किया जाता है। इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें नया 541 PS पावर जनरेट करने वाला 3.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। इसके साथ ही इसमें वायरलेस फोन चार्जिंग, 12.6 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे आकर्षक फीचर्स होंगे। इस कार की एक्स शोरूम कॉस्ट 1.98 करोड़ रुपये से लेकर 2.75 करोड़ रुपये तक हो सकती है।
Updated Porsche Taycan होगी बड़ी यूनिक
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 (Auto Expo 2025) में एक्स-शोरूम कॉस्ट1.89 करोड़ रुपये से लेकर 2.53 करोड़ के बीच आने वाली Porsche Taycan का इस बार अपडेट मॉडल देखने मिल सकता है। इसके टॉप स्पेक में 884 पीएस /890 एनएम डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है। जिसकी मदद से यह महज 2.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी यही खूबी इसे सबसे अलहदा बनाती है।
Porsche Panamera GTS में देखे जा सकते हैं बदलाव
ऑटो एक्सपो में 2.69 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम कॉस्ट) वाक थर्ड जनरेशन की Panamera GTS को पेश किया जाएगा। साल 2025 पैनामेरा के डिजाइन में बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। बता दें कि इसके केबिन में ट्रिपल-स्क्रीन सेटअप के साथ नया कलर देखने के लिए मिल सकता है। यही नहीं डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट-रो पैसेंजर के लिए एक डिस्प्ले दिया गया है। बता दें कि इसमें 2.9-लीटर ट्विन-टर्बो V6 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 353 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
इसे भी पढ़ें:- कैसे मिलेगी टिकट और क्या होगी टाइमिंग? इस दिन से होगी आम जनता की एंट्री
Porsche Macan EV का कमाल, सिंगल चार्ज में देगी 641 किलोमीटर तक की रेंज
साल 2024 के शुरुआत में भारत में लॉन्च होने वाली Porsche Macan EV भी ऑटो एक्सपो 2025 (Auto Expo 2025) में देखने मिलेगी। बता दें कि यह सिंगल चार्ज में 641 किलोमीटर तक का रेंज देगी। बात करें इसकी खासियत की तो इसमें 12.6 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फ्रंट पैसेंजर के लिए 10.9 इंच का डिस्प्ले, 10.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रही बात कीमत की तो Porsche Macan EV की एक्स-शोरूम कीमत 1.21 करोड़ रुपये से लेकर 1.68 करोड़ रुपये के बीच है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#LuxuryCars #FutureOfCars #PorscheInnovation #CarTechnology #ElectricVehicles #AutoShow2025 #CarLaunch