मध्यप्रदेश में दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर सेना को ले जा रही आर्मी स्पेशल ट्रेन (Army special train) को विस्फोटक लगा डिरेल करने की साजिश ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है। जम्मू कश्मीर से सैनिकों को लेकर कर्नाटक जा रही यह ट्रेन जब बुरहानपुर जिले से गुजर रही थी, तभी चालक ने विस्फोटक की आवाज सुन ट्रेन को तुरंत रोक दिया। साथ ही घटना की जानकारी नजदीकी स्टेशन मास्टर और भुसावल जंक्शन पर दी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए अब सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है।
बुरहानपुर जिले के सागफ़ाटा रेलवे स्टेशन के नजदीक घटित हुई थी घटना
बता दें कि, यह घटना 18 सितंबर को बुरहानपुर जिले के सागफ़ाटा रेलवे स्टेशन के नजदीक घटित हुई थी। साजिश के तहत सागफाटा रेल्वे स्टेशन के पास खंबा नंबर 537/5 और 537/3 के बीच ट्रैक पर विस्फोटक लगाया गया था। आर्मी स्पेशल ट्रेन (Army special train) जैसे ही इस विस्फोटक से गुजरी तो धमाका हो गया, गनीमत रही कि ट्रेन पटरी से नहीं उतरी। विस्फोट के बाद ट्रेन कुछ देर तक वहीं पर रूकी रही और फिर भुसावल की ओर रवाना हो गई।
आर्मी स्पेशल ट्रेन (Army special train) से जुड़ी हुई है घटना
यह घटना आर्मी स्पेशल ट्रेन (Army special train) से जुड़ी हुई है, इसलिए घटना की जांच मध्यप्रदेश पुलिस विभाग की स्पेशल शाखा डीएसपी समेत दूसरी सुरक्षा एजेंसियां भी कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में 4 से 5 संदिग्धों को पूछताछ़ के बाद गिरफ्तार किया है। हालांकि मामला सेना से जुड़ा होने के कारण पुलिस गिरफ्तार लोगों की पहचान उजागर करने से बच रही है। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि सेना की ट्रेन को डिरेल करने की बड़ी आतंकी साजिश रची गई थी, लेकिन यह किसी कारण से सफल नहीं हो सका। ऐसे में पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
मामलों की जांच एनआईए और एमपी एटीएस जैसी एजेंसियां कर रही हैं जांच
वहीं, इस मामले में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने कहा कि बुरहानुपर की घटना के बाद हमारे रेल कर्मचारी और सुरक्षा एजेंसी बेहद चौकन्नी है। साथ ही इस तरह के सभी मामलों की जांच एनआईए और एमपी एटीएस जैसी जांच एजेंसियां कर रही हैं। सतीश कुमार ने आतंकी साजिश के सवाल पर कहा कि ये सभी मामले जांच का विषय हैं। हर एंगल से सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं। मैं आपको सिर्फ यह आश्वासन दे सकता हूं कि, जल्द बड़ी कार्रवाई होगी।
#IndianArmy #TerroristAttack #SpecialTrain #FailedTerrorAttempt #ArmySecurity #InvestigationUnderway #NationalSecurity