जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अभी तक आए चुनावी परिणाम में कांग्रेस-एनसी गठबंधन बहुमत के साथ सरकार बनाते नजर आ रही है। इस गठबंधन ने कुल 90 सीटों में से 48 सीटों पर बढ़त बना बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। इन चुनावी रुझानों में अब ज्यादा फेरबदल होने की संभावना नहीं है। इसलिए, कांग्रेस-एनसी के नेता अब जश्न मनाने में जुट गए हैं। इन चुनावी आंकड़ों को देख खुशी से गदगद हुए एनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने ऐलान कर दिया कि, ‘सरकार बनने पर उनके बेटे उमर अब्दुल्ला पूरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री होंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से रिजल्ट आ रहा है, उसे देखकर पावर शेयरिंग का कोई मुद्दा नहीं बनता।
जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाने की करेंगे पूरी कोशिश
फारूक अब्दुल्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने अपना जनादेश देकर यह साबित कर दिया है कि, वे 5 अगस्त को भाजपा सरकार द्वारा लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते हैं। सरकार बनने के बाद हम जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। बता दें कि, केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म करने के साथ लद्दाख को जम्मू कश्मीर से अलग कर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया था।
उमर अब्दुल्ला ने दोनों जीती सीटें
उमर अब्दुल्ला ने इस बार जम्मू-कश्मीर की बडगाम और गांदरबल, दो विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा था। इन दोनों सीटों से उमर ने जीत हासिल की है। बडगाम सीट पर उमर अब्दुल्ला को जहां 36010 वोट मिले, वहीं गांदरबल सीट पर उमर को 18193 वोट मिले। जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे चुनाव में इस बार रिकॉर्ड कुल 63.45 फीसदी वोटिंग हुई। चुनाव में भाजपा का मुकाबला एनसी-कांग्रेस के गठबंधन से था।
इसे भी पढ़ें:- हरियाणा में कांग्रेस का बड़ा दांव! क्या इस एक रैली से बदल जाएगा पूरा चुनाव?
किंगमेकर बनने चली पीडीपी की हो गई फजीहत
एग्जिट पोल के आंकड़ों में इस बार महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को किंग मेकर बताया जा रहा था। लगभग सभी एग्जिट पोल ने पीडीपी को 15 से 20 सीटें मिलने का दावा किया था, लेकिन चुनाव परिणामों में सबसे बुरा हाल पीडीपी का ही नजर आ रहा है। अब तक (4.00 बजे) पीडीपी महज 3 सीटों पर आगे चल रही है। पीडीपी को पिछली बार की तुलना में 25 सीटों का नुकसान होता नजर आ रहा है। वहीं भाजपा पिछली बार की तुलना में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 29 सीटों के साथ मुख्य विपक्षी पार्टी बनती नजर आ रही है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#JammuKashmirCM #ElectionResults #NCWins #KashmirPolitics #DemocracyInJK #KashmirFuture #OmarForCM