रतन टाटा के निधन पर उनके 31 वर्षीय बेस्ट फ्रेंड ने लिखा मार्मिक पोस्ट, कही यह बड़ी बात

ratan tata tribute

देश दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का 86 वर्ष की आयु में बुधवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से देश में शोक की लहर है। पूरा देश उन्हें नम आंखों से विदाई दे रहा है। यह देश की एक ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। राष्ट्रपति से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक ने अपनी संवेदना व्यक्त की। व्यापार जगत से लेकर मनोरंजन जगत तक की हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। तो वहीं, पिछले कई वर्षों से उनके साथ दिखने वाले शांतनु नायडू ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है। 

शांतनु, रतन टाटा को अपना गुरु और बेस्ट फ्रेंड मानते थे

Shantanu naidu

शांतनु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर लिखा कि “इस मित्रता ने अब मुझमें जो खालीपन छोड़ा है, मैं उसे भरने की कोशिश में अपनी पूरी जिंदगी बिता दूंगा। दुख प्यार के लिए चुकाई जाने वाली कीमत है। अलविदा, मेरे प्रिय प्रकाशस्तंभ।” बड़ी बात यह कि रतन टाटा से शांतनु का कोई पारिवारिक संबंध नहीं। वो शांतनु के विचार से प्रभावित हुए थे। शांतनु, रतन टाटा को अपना गुरु और बेस्ट फ्रेंड मानने थे। 

साल 2014 में हुई थी पहली मुलाकात 

साल 2014 में उनकी मुलाकात तब हुई थी जब उन्होंने आवारा कुत्तों को रात में कार की चपेट में आने से बचाने के लिए एक खास रिफ्लेक्टिव कॉलर बनाए थे। उनकी इस पहल से प्रभावित होकर ही रतन टाटा ने उन्हें अपने साथ काम करने के लिए आमंत्रित किया। उनकी प्रतिभा का अंदाजा आप इसीसे लगा सकते हैं कि रतन टाटा ने स्वयं फोन करके उनसे कहा था कि “आप जो करते हैं मैं उससे बहुत प्रभावित हूं। क्या मेरे असिस्टेंट बनोगे।” 

इसे भी पढ़ें:- सुप्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा का निधन, उनके जीवन से जुड़ी 13 महत्वपूर्ण बातें

दस वर्षों में शांतनु, रतन टाटा के बेहद करीबी और भरोसेमंद बन गए

इस तरह बीते दस वर्षों में वो टाटा के बेहद करीबी और भरोसेमंद बन गए। गौरतलब हो कि रतन टाटा के जन्मदिन पर शांतनु नायडू का वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में शांतनु नायडू रतन टाटा को केक खिलाते और उनके कंधे पर हाथ रखते हुए दिखाई दिए थे। शांतनु हमेशा से ही रतन टाटा के खास असिस्टेन्ट के तौर पर उनके साथ रहे। खैर,वर्तमान में शांतनु टाटा ट्रस्ट के उप महाप्रबंधक के रूप में भी कार्यरत हैं।

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#RememberingRatanTata #TataGroup #RatanTataInMemoriam #EmotionalFarewell #IndianBusinessIcon #RatanTataFriendship #InspiringLeaders

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *