बांग्लादेश के प्रसिद्ध जेशोरेश्वरी मंदिर से पीएम मोदी द्वारा दिया गया मां काली का मुकुट हुआ चोरी

JeshoreshwariTemple

बांग्लादेश स्थित प्रसिद्ध जेशोरेश्वरी मंदिर से मां काली का मुकुट चोरी हो गया है। इस घटना की सबसे खास बात है कि इस मुकुट को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2021 में अपने बांग्लादेश दौरे के दौरान भेंट किया था। उस समय पीएम मोदी जेशोरेश्वरी मंदिर जाकर मां काली के दर्शन किए थे और उपहार स्वरूप मुकुट दिया था। बांग्लादेश में यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब पहले ही यहां पर दुर्गा पूजा मनाने पर हिंदू समुदाय को डराया-धमकाया जा रहा है। मुकुट चोरी के इस घटना पर भारत भी काफी नाराज है। ढाका में भारतीय उच्चायोग ने बयान जारी कर इस घटना पर चिंता जताई है साथ ही बांग्लादेश के अंतरिम सरकार से मुकुट बरामद कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

 बांग्लादेश पुलिस शिकायत दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी 

JeshoreshwariTemple

बांग्लादेश की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जशोरेश्वरी मंदिर से मां काली का मुकुट गुरुवार दोपहर के बाद चोरी हुआ। मंदिर के मुख्य पुजारी दोपहर की पूजा कर वहां से चले आए थे, इसके कुछ समय बाद जब सफाई कर्मी वहां पर साफ-सफाई करने गए तो देवी के सिर से मुकुट गायब था। घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। बांग्लादेश पुलिस शिकायत दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस का कहना है कि, अपराधी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। मीडिया के अनुसार, चोरी हुआ मुकुट चांदी का था और उसपर सोने की प्लेटिंग और कोटिंग की गई थी।

इसे भी पढ़ें:- क्या रोबॉक्स वाकई बच्चों के लिए खतरनाक है? हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में हुआ यह बड़ा खुलासा

मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में से एक है यह मंदिर

जशोरेश्वरी मंदिर बांग्लादेश के सतखीरा जिले के ईश्वरीपुर में है। यह विशाल मंदिर भारत और आसपास के देशों में फैली मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में से एक है। मंदिर के इतिहास के अनुसार, इसका निर्माण 12वीं सदी में अनारी नाम के ब्राह्मण ने कराया था। 13वीं सदी में राजा लक्ष्मण सेन ने इसका जीर्णोद्धार कराया था। वहीं, 16वीं सदी में राजा प्रतापादित्य ने इस मंदिर का दोबारा से भव्य निर्माण कराया। इस मंदिर की बांग्लादेश में बड़ी मान्यता है। यहां रोजाना हजारों लोग दर्शन करने आते हैं, भारत से भी हिन्दू समाज के लोग यहां दर्शन करने जाते हैं। पीएम मोदी के बांग्लादेश दौरे के बाद भारत ने यहां पर एक समुदायिक भवन का निर्माण भी कराया है। 

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#ModiGift #TempleTheft #StolenCrown #BangladeshNews #HinduTemple #KaliWorship #PMModi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *