लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने Y-सिक्योरिटी के बावजूद की बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, सियासत और बॉलीवुड पर थी गहरी पकड़

Baba Siddique

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) को उनके ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुंबई के बांद्रा ईस्ट में उन पर बदमाशों ने देर रात कई राउंड फायरिंग की। घटना के बाद उन्हें गंभीर हालात में लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान बाबा सिद्दीकी की मौत हो गई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) ने बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) के निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है और एक अभी फरार है। गिरफ्तार किए गए आरोपी हरियाणा और उत्तर प्रदेश से है। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) ने ली है। 

बाबा सिद्दीकी करीब 48 साल तक कांग्रेस में रहे और कई बार विधायक और मंत्री भी बनें। इसी साल फरवरी में वे कांग्रेस (Congress) छोड़ अजीत पवार गुट की एनसीपी में शामिल हुए थे। बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) को कुछ दिनों पहले ही धमकी मिली थी, जिसके बाद उन्हें महाराष्ट्र सरकार द्वारा वाई श्रेणी (Y category security) की सुरक्षा दी गई थी। मुंबई क्राइम ब्रांच (Mumbai Crime Branch) ने पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने के साथ घटना की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि, बाबा सिद्दीकी पर गोली चलने से पहले घटना स्थल पर पटाखे फोड़े गए थे। पटाखों के आवाज के बीच ही सिद्दीकी पर पांच गोलियां चलाई गई, जिनमें तीन गोली उन्हें लगीं। 

सियासत के साथ बॉलीवुड पर भी मजबूत पकड़ रखते थे बाबा सिद्दीकी

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) पिछले चार दशक से महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार सक्रिय थे। बाबा सिद्दीकी एनसीपी (Baba Siddique, NCP) में आने से पहले 48 साल तक कांग्रेस से जुड़े रहे। बाबा सिद्दीकी ने साल 1999 में पहली बार बांद्रा वेस्ट से विधानसभा चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे और साल 2014 तक लगातार यहां से विधायक चुने जाते रहे। महाराष्ट्र की विलासराव देशमुख सरकार में वो खाद्य आपूर्ति मंत्री (Food Supply Minister) भी रहे। बाबा सिद्दीकी की बॉलीवुड (Bollywood) में अच्छी पकड़ थी। इनके इफ्तार पार्टी (Iftar Party) में बॉलीवुड सितारों का मेला लगता था। शाहरुख़ ख़ान, सलमान ख़ान, आमिर ख़ान और संजय दत्त जैसे अभिनेताओं के साथ इनके पारिवारिक संबंध थे। शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) और सलमान ख़ान (Salman Khan) के बीच चल रही दुश्मनी को इन्होंने ही दोस्ती में बदली थी। 

इसे भी पढ़ें:- हरियाणा में वोकल फॉर लोकल का नारा, RSS का सपोर्ट और जाट-गैर जाट में विभाजन से भाजपा ने पलटी हारी हुई बाजी

विपक्ष ने मांगा गृह मंत्री से इस्तीफा 

इस घटना पर विपक्ष के नेता राज्य के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए गृह मंत्री से इस्तीफा मांग रहे हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपने एक्स पोस्ट में कहा, “यह भयावह घटना महाराष्ट्र के कानून-व्यवस्था की विफलता को उजागर करती है। इसकी जिम्मेदारी सरकार को लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए।

” वहीं महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने मीडिया से बातचीत करते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री का इस्तीफा मांगा है। विजय वडेट्टीवार ने कहा कि, जिस तरह से आज राज्य में अपराधी सार्वजनिक जगहों पर गोलियां चला लोगों की हत्या कर रहे, वह बता रहा है कि मुंबई में अपराध का दौर फिर से वापस आ रहा है। 

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#BabaSiddique #YSecurity #SalmanKhan #SanjayDutt #PriyaDutt #MaharashtraGovernment #FoodSupplyMinister #LawrenceBishnoiGang #BabaSiddiqueMurder #NCP #Ycategorysecurity

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *