रिया चक्रवर्ती और शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के केस से सुर्खियों में आए साल 2008 बैच के आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) महाराष्ट्र के चुनावी दंगल में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं। राजनीतिक गलियारों से छनकर आ रही खबरों की मानें, तो समीर शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल होकर मुंबई की धारावी विधानसभा सीट से ताल ठोक सकते हैं। वैसे धारावी को न सिर्फ कांग्रेस का गढ़ माना जाता है बल्कि वो वर्षा गायकवाड की परंपरागत सीट भी रही है। इसी सीट से वो पहले विधायक थी और फिर साल 2024 में जीतकर वो संसद बनी। गौरतलब 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना के आशीष वसंत मोरे इस सीट से मैदान में उतरे थे, लेकिन आशीष को वर्षा ने बड़ी पटखनी दी थी। हालांकि अब महायुति की कोशिश इस सीट पर भगवा फ़ैलाने की है।
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र चुनाव का रास्ता कांटों से भरा… हरियाणा चुनाव से कांग्रेस को सीखने होंगे 4 सबक
नौकरी से देना होगा त्यागपत्र
खैर, बात करें समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की तो चुनाव लड़ने के लिए उन्हें सबसे पहले अपनी नौकरी से त्यागपत्र देना होगा। अपने पूरे करियर में वानखेड़े ने 17 हजार किलो ड्रग्स जब्त करने वाले समीर की आखिरी बड़ी तैनाती नारकोटिक्स विभाग के जोनल चीफ के रूप में हुई थी। आपको बता दें कि वानखेड़े कई बड़े मामलों की जांच कर चुके हैं। इनमें सुशांत सिंह ड्रग्स केस और आर्यन खान केस अहम है। हालांकि, 2023 में वानखेड़े खुद विवादों में घिर गए और उन खिलाफ ही एक के बाद बड़े एक्शन लिए गए थे। सबसे पहले उन्हें विभाग ने निलंबित किया और फिर फरवरी 2024 में प्रवर्तन निदेशालय ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि, अप्रैल 2024 में कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#SameerWankhede #MaharashtraElections #AssemblyElections #IRSOfficer #PoliticalDebut #MaharashtraPolitics #Election2024 #WankhedeForAssembly #PoliticalBuzz #Elections2024