इजरायली न्यूज पेपर हारेट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली शहर कैसरिया में एक घर पर ड्रोन हमला किया गया। बताया जा रहा है कि यह जवाबी हमला लेबनान की तरफ से किया गया। इस हमले का लक्ष्य नेतन्याहू के घर को निशाना बनाना था। हालांकि बेंजामिन नेतन्याहू का घर सुरक्षित है। अचानक हुए इस हमले पर इजरायल डिफेंस फोर्सेज का कहना है कि “लेबनान से तीन ड्रोन दागे गए और उनमें से एक ने मध्य इजरायली शहर कैसरिया में एक घर को निशाना बनाया। ड्रोन जहां गिरा, उस इमारत को नुकसान पहुंचा है, लेकिन अच्छी बात यह कि इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय ने हमले की पुष्टि की है और कहा है कि “कोई हताहत नहीं हुआ है।”
परिंदा भी मार नहीं सकता पर
बड़े ताज्जुब की बात यह कि बेंजामिन नेतन्याहू के घर के आसपास कड़ा पहरा रहता है। धरती से आसमान तक इजरायली सुरक्षा एजेंसियां पहरा देती रहती हैं। सुरक्षा व्यवस्था ऐसी कि दूर तक परिंदा भी पर नहीं मार सकता। ऐसी स्थिति में भी हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने ड्रोन से अटैक कर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए हैं कि इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम सिर्फ नाम का ही रह गया है। खुद इजरायल इसे अपनी बड़ी चुक मान रही है। इजरायल का कहना है कि “उसके एयर डिफेंस सिस्टम ने दो ड्रोन की जानकारी तो मिल गई और उसे रोक लिया गया, मगर तीसरे के वक्त वह गच्चा खा गया और नेतन्याहू के घर के पास जाकर गिरा।”
इसे भी पढ़ें: हिजबुल्लाह ने बिनयामीना मिलिट्री बेस पर किया हमला, 4 इजरायली जवान शहीद, 70 घायल!
आयरन डोम, ड्रोन हमले को रोकने में हुआ नाकाम
कहने की जरूरत नहीं, एक बार फिर आयरन डोम (Iron Dome) ड्रोन हमले को रोकने में नाकाम साबित हुआ है। खैर, सेना और पुलिस लेबनान की तरफ से किए गए इस ड्रोन हमले की जांच कर रही है। इजरायली मीडिया ने इस पर सवाल भी उठाए हैं। रिपोर्ट की माने तो, ड्रोन सेना के हेलीकॉप्टर के बगल से गुजरते हुए बड़ी आसानी से इजरायल की सीमा में घुस आया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो “विस्फोट बहुत बड़ा था।” रिपोेर्ट के मुताबिक, ड्रोन लेबनान से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी पर उड़ा और सीधे कैसरिया में एक इमारत से टकरा गया। इजरायली सेना के अनुसार, “तीन ड्रोन लेबनान से हाइफा की ओर बढ़े थे, जिनमें से केवल दो का पता लगाया जा सका और उन्हें रोका गया। इस दौरान तीसरा ड्रोन कैसरिया में एक इमारत पर जा टकराया।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#HezbollahAttack#IronDomeFailure#NetanyahuEscape#DroneAttack#IsraelSecurity#MiddleEastTensions#GlobalNews#HezbollahThreat#IsraeliDefense#NetanyahuSurvives