Jabalpur Factory Blast: बमों में बारूद भरते वक्त जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुआ भीषण धमाका

Jabalpur Factory Blast

मध्यप्रदेश के जबलपुर में ‘ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया’ (Jabalpur Factory Blast) के F6 सेक्शन में भीषण विस्फोट होने की खबर है। खबर के मुताबिक बम में बारूद भरने के दौरान ब्लास्ट होने की वजह से मौके पर मौजूद दर्जन भर से अधिक कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गए हैं। दो लोगों की मौत की भी बात कही जा रही है। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर हैं। घायलों को खमरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ब्लास्ट में तकरीबन 13 लोगों के घायल होने खबर है

जानकारी के मुताबिक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में आज सुबह एफ-6 क्षेत्र में 1000 पाअंडर बम के यूनिट में ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में तकरीबन 13 लोगों के घायल होने खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ब्लास्ट की वजह से यूनिट की पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है। घायलों को तुरंत जबलपुर (Jabalpur) के एक निजी अस्पताल में भेजा गया है, जहां बर्न यूनिट है। हालांकि, अभी फैक्ट्री की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि फैक्ट्री प्रबंधन ने जांच शुरू कर दी है। 

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सबसे बड़ा एनकाउंटर, 36 नक्सली ढेर, AK-47 समेत कई ऑटोमेटेड हथियार बरामद

लड़ाकू विमान और युद्ध टैंकों के लिए भी बनाए जाते हैं बम

दरअसल, जबलपुर में भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की एक बहुत बड़ी फैक्ट्री है, जिसे ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया के नाम से जाना जाता है। गौरतलब हो कि इस फैक्ट्री में सेना के कई हथियारों के साथ ही लड़ाकू विमान और युद्ध टैंकों के लिए भी बम बनाए जाते हैं। और इन्हीं बमों को बनाने के लिए खाली सेल के अंदर बारूद भरना होता है और इस बारूद में जरा से घर्षण में ही आग लग जाती है, जो धमाके का कारण बनती है।

पुख्ता तौर पर किसी के पास नहीं है जानकारी

ध्यान देने वाली महत्वपूर्ण बात यह कि जिस स्थान पर ब्लास्ट हुआ है, वह फैक्ट्री का सुरक्षित इलाका है। यहां तक किसी बाहरी व्यक्ति को आने की अनुमति नहीं है, इसलिए नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता। यह तो फैक्ट्री से आधिकारिक बयान जारी होने के बाद ही पता चलेगा। ब्लास्ट क्यों और कैसे हुआ इसकी जानकारी भी फिलहाल पुख्ता तौर पर किसी के पास नहीं है। आए दिन जबलपुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। 

 Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार

#JabalpurBlast#OrdnanceFactory#BombExplosion#SafetyConcerns#FactoryBlast#JabalpurNews#IndustrialAccident#ExplosivesHandling#BlastInvestigation#BreakingNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *