यदि आप भी धार्मिक स्थानों की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। दरअसल, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु भारतीय रेल्वे तरह-तरह के टूर पैकेज लाती रहती है। इसी कड़ी में भारतीय रेल्वे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी ने देश के 7 ज्योतिर्लिंगों (Jyotirlinga tour) के दर्शन मात्र 12 दिन में कराने हेतु एकदम सस्ता पैकेज पेश किया है। जानकारी के मुताबिक़ रेल्वे भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चला रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहारशरीफ में आईआरसीटीसी पटना के मुख्य पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने बताया कि “यह ट्रेन 5 जनवरी 2025 को ओडिशा के झारसुगुड़ा स्टेशन से रवाना होकर देश के प्रमुख धार्मिक स्थलों और 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी। इस विशेष ट्रेन का मकसद यात्रियों को किफायती और सुविधाजनक तरीके से तीर्थ स्थलों की यात्रा का अनुभव देना है। यह ट्रेन बिहारशरीफ होते हुए जाएगी।”
इन ज्योतिर्लिंगों के होंगे दर्शन – Jyotirlinga tour
पटना के मुख्य पर्यवेक्षक के मुताबिक इस ट्रेन के जरिये यात्री मध्य्प्रदेश स्थित उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात स्थित द्वारका के नागेश्वर ज्योतिर्लिंग और सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के साथ ही महाराष्ट्र के नासिक स्थित त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकेंगे। इसके अलावा यात्रीगण द्वारिकाधीश मंदिर और शिरडी में साईं बाबा मंदिर का भी दर्शन कर सकेंगे।
बस इतना है किराया
बात करें इसके किराए कि तो कुमार के मुताबिक “इस 12 दिवसीय यात्रा में स्लीपर क्लास बुकिंग का किराया प्रति व्यक्ति मात्र 24,330 रुपये है।
इस तरह करें बुक
इस पैकेज की बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर विजिट करना होगा। यही नहीं, इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, क्षेत्रीय कार्यालयों और अंचल कार्यालयों और के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है।
5 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगी यह यात्रा
बता दें कि यह विशेष यात्रा 5 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगी। इस पैकेज में आपको भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन से कुल 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का मौका मिलेगा। यदि आप भी किसी धार्मिक यात्रा की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह एक बेहतर मौका हो सकता है। इतने कम दाम में शायद दोबारा मौका न मिलें।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#12DayPilgrimage #JyotirlingaDarshan #AffordableTravel #TrainTourIndia #PilgrimageSpecial #TempleTour #SpiritualTrip