इंडियन नेशनल लोकदल के प्रमुख और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला (Haryana CM Death) 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने गुरुग्राम स्थित निवास पर अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक ओपी चौटाला बीते कुछ समय से गुरुग्राम में रहे थे. इस दौरान शुक्रवार सुबह साढ़े 11 बजे के करीब उन्हें गुरुरग्राम के मैंदाता अस्पताल लाया गया था और यहां पर उन्होंने 12 बजे बाद अंतिम सांस साल ली. हालांकि, वह स्वस्थ थे।
ओमप्रकाश चौटाला (Haryana CM Death) भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के सबसे बड़े बेटे थे
1 जनवरी 1935 को हरियाणा के सिरसा के डबवाली के चौटाला गाँव में जन्मे ओमप्रकाश चौटाला भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल के सबसे बड़े बेटे थे। उनका जन्म सिहाग गोत्र के एक जाट परिवार में हुआ। वो पांच बार हरियाणा के सीएम रहे। दो दिसंबर 1989 को चौटाला पहली बार मुख्यमंत्री बने और 22 मई 1990 तक इस पद पर रहे। तत्कालीन मुख्यमंत्री बनारसी दास गुप्ता को दो माह में ही पद से हटाकर 12 जुलाई 1990 को चौटाला ने दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। हालांकि पांच दिन बाद ही उन्हें इस पद से त्यागपत्र देना पड़ा था। इसके बाद 22 अप्रैल 1991 को तीसरी बार उन्होंने सीएम पदभार संभाला, लेकिन दो हफ्ते बाद ही केंद्र सरकार ने प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था।
इसे भी पढ़ें:- अमित शाह के बयान से इंडी गठबंधन को मिला चुनावी मुद्दा, भड़के लालू, सकते में भाजपा
साल 2004 से ही चौटाला की पार्टी सत्ता से बाहर है
बता दें कि साल 1996 के लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने हरियाणा लोक दल (राष्ट्रीय) के नाम से नई पार्टी बनाई। फिर साल 1998 में लोकसभा के मध्यावधि चुनाव में बसपा से गठबंधन कर हरियाणा में पांच लोकसभा सीटें जीती। इसके बाद उनके दल को मान्यता मिली। फिर उन्होंने अपनी पार्टी का नाम बदलकर इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) कर दिया गया। इस बीच 24 जुलाई 1999 में चौटाला ने चौथी बार सीएम का पद संभाला और दिसंबर 1999 में उन्होंने विधानसभा भंग करवा दी।फिर विधानसभा चुनाव के बाद दो मार्च 2000 को वो पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने। इसके बाद वो पूरे पांच साल मुख्यमंत्री रहे। हालांकि, उससे बाद हरियाणा में कभी इनेलो की सरकार नहीं बनी। साल 2004 से ही चौटाला की पार्टी सत्ता से बाहर है। अहम बात है कि उन्हें जेबीटी टीचर भर्ती में कोर्ट ने सजा भी सुनाई थी और वह जेल में रहे थे। हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन से पूरा प्रदेश शोक की लहर में डूब गया है।
Latest News in Hindi Today Hindi news हिंदी समाचार
#ChautalaLegacy #OmPrakashChautalaDeath #HaryanaLeaders #IndianPolitics #HaryanaCMDeath #PoliticalIcon #OmPrakashChautalaRIP